रेरा रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर को बनाएगा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी

301
6th pay scale

रेरा रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर को बनाएगा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी

भोपाल:मध्यप्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण में मुख्य प्रशासनिक, प्रशासनिक अधिकारी के पद पर अब रिटायर्ड राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की तैनाती की जाएगी। यह नियुक्ति संविदा पर की जाएगी।

रेरा में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर ऐसे राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे जो सलेक्शन ग्रेड या सीनियर सलेक्शन ग्रेड से सेवानिवृत्त हुए हो और जिनकी आयु एक जुलाई 2024 को 63 वर्ष से अधिक न हो। रेरा सचिव ने ऐसे रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टरों से आवेदन बुलाए है जो सेवानिवृत्त हो चुके है और अभी 63 वर्ष के नहीं हुए है।

सचिव रेरा डीवी सिंह को रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर समस्त दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकेंगे। चयन के बाद यह नियुक्ति एक साल के लिए की जाएगी। उसके बाद संतोषजनक कार्य रहने पर उनकी संविदा नियुक्ति अवधि बढ़ाई जा सकेगी। बीच में भी कोई भी पक्ष एक पक्षीय नोटिस देकर नौकरी से हटा सकेगा या नौकरी छोड़ सकेगा। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को नियुक्ति के बाद रियल स्टेट प्रोजेक्ट के रजिस्ट्रेशन और जांच तथा शिकायतों से जुड़े कार्य करने होंगे। रेरा के अधिनियमों के तहत यह जांच और कार्यवाही करनी होगी। नियुक्ति के बाद पंद्रह दिन के अंदर ज्वाईन करना होगा। जो भी इस पद पर आवेदन करना चाहते है उन्हें आठ नवंबर 2024 के पहले रेरा में आवेदन करना होगा। स्पीड पोस्ट से आवेदन किया जा सकेगा।