Rescue of Python: 7 फीट लंबे 30 किलो वजनी अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू

405

Rescue of Python: 7 फीट लंबे 30 किलो वजनी अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू

Alirajpur: जिले के छकतला क्षेत्र के ग्राम जामली में मंगलवार को खेत के पास 7 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया, अजगर को देखने के लिए आसपास काफी भीड़ जमा हो गई। वन विभाग को सूचना दी गई और विभाग ने घंटेभर की मशक्कत के बाद अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया।

अलीराजपुर जिले के छकतला क्षेत्र के जामली गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने खेत के पास एक बड़े से अजगर को देखा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने तुरंत पहुंचकर करीब एक घंटे की मेहनत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार, यह अजगर जामली गांव के होली फलियां में निसला बामनिया (35 वर्ष) के खेत के पास स्थित नाले में दिखाई दिया। ग्रामीणों ने डर के बीच समझदारी दिखाते हुए तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

फॉरेस्ट गार्ड राकेश बारीया के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा गया। बताया गया है कि अजगर की लंबाई लगभग 7 फीट और वजन करीब 30 किलो था।

रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग के प्रति आभार जताया।

स्थानीय वन अधिकारियों ने अपील की है कि इस तरह की घटनाओं में लोग डरें नहीं, बल्कि तुरंत विभाग को सूचित करें ताकि वन्यजीवों की सुरक्षा और मानवीय जीवन दोनों सुरक्षित रह सकें।

आवारा सांड ने अलग-अलग लोगों पर हमला किया,एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल