Rescue Of A Pigeon: जिंदगी और मौत से लड़ रहे बेजुबान को 11 KV Line से उतारा

532

Rescue Of A Pigeon:जिंदगी और मौत से लड़ रहे बेजुबान को 11 KV Line से उतारा

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में कबूतर के रेस्क्यू के मामला सामने आया है जहां उसे 11kv इलेक्ट्रिक लाइन से उतारकर उसकी जान को बचाया है।

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर शहर के ग्वाल मंगरा तालाब स्थित नंदी वाला मंदिर के पास का है, जहां एक कबूतर करीब 20 घंटे से जिंदगी और मौत से लड़ रहा था।आपको बता दें कि 11kv हाईटेंशन लाइन में एक कबूतर पतंग के मंजे में फंस गया और वह एक पेड़ से उल्टा लटका बचने का प्रयास करता रहा लेकिन कुछ ना कर पाया तभी स्थानीय लोगों की नजर (ज्ञानप्रकाश जैन) ने सुबह गौ सेवा परिवार के रविराज सिंह को इसकी सूचना दी.

इसकी सूचना पर मौके पर टीम पहुंची और देखा और प्रयास किया। जहां रेस्क्यू कर एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कबूतर को सुरक्षित बचाने में सफल हुए।

उक्त मामले में विद्युत विभाग में भी कई बार कंप्लेंट की गई पर बेजुबान के लिये कोई बचाने/सुनने तैयार न था न ही कोई वहां से आया।