Rescue of Crocodile: ट्यूबवेल के कमरे में मगरमच्छ घुसने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

467

Rescue of Crocodile: ट्यूबवेल के कमरे में मगरमच्छ घुसने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: जिले के गोहद में एक किसान के ट्यूबवेल के कमरे में 5 फीट लंबा मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। टीम द्वारा मगरमच्छ को चंबल नदी में छोड़ा गया है।

दरअसल गोहद के बडेरा पंचायत के रूपवाई गांव से 200 मीटर दूरी पर स्थित किसान प्रहलाद के खेत पर बने ट्यूबवेल के कमरे में गुरुवार सुबह करीब 5 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया। सुबह 5 बजे किसान कमरे में हलचल महसूस होने पर किसान ने टॉर्च जलाकर देखा तो गेहूं की टंकी के पीछे 5 फीट लंबा काले रंग का मगरमच्छ बैठा हुआ था। इसके बाद उसने आवाज लगाकर गांव के लोगों को बुलाया और कमरे के गेट को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी।

सूचना पर सुबह 10 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। स्थानीय लोगों के अनुसार गांव से 8 किलोमीटर दूर सिंध नदी बहती है। यहां से एक नाला रतवा गांव होते हुए रूपवाई आता है। लोगों के अनुसार नदी से नाले के सहारे मगरमच्छ किसान के ट्यूबवेल में पहुंचा होगा।