Rescue Operation: छतरपुर प्रशासन, पुलिस एवं SDERF की टीम ने नदी में फँसे 2 युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला

129

Rescue Operation: छतरपुर प्रशासन, पुलिस एवं SDERF की टीम ने नदी में फँसे 2 युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला

छतरपुर: पुलिस द्वारा बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुऎ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का आकलन कर निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। प्रशासनिक एवं पुलिस टीम द्वारा आपसी समन्वय बनाते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र वासियों को सतर्कता के साथ-साथ आवश्यक व्यवस्था भी की जा रही है। बचाव संबंधी संसाधन की भी व्यवस्था है। पुलिया, रपटा के ऊपर पानी आ जाने से स्टॉपर लगाकर पूरी तरह से मार्ग बंद कर दिया गया है, पुलिस बल ड्यूटी पर मुस्तैद है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे हुए व्यक्तियों को बचाव कार्य जारी रखते हुए आवश्यक प्रबंध करते हुए ऊंचाई वाले स्थान तक पहुंचाया जा रहा है।

IMG 20240911 WA0070

थाना बड़ा मलहरा क्षेत्र अंतर्गत सुक्कू नदी के टापू पर बाढ़ में ग्राम पाड़ा झेर के 2 युवकों के फँसे होने की सूचना प्राप्त हुई, मौके पर पुलिस, प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम पहुँची। बाढ़ में फंसे युवक जीवन आदिवासी व प्यारे आदिवासी निवासी ग्राम पाड़ा झेर को संयुक्त बचाव टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।

रेस्क्यू आपरेशन में प्रशासनिक एवं पुलिस टीम, कमांडेंट श्री एसडीइआरएफ टीम, कमांडेंट भूपेंद्र सिंह, तहसीलदार आलोक जैन, थाना प्रभारी बड़ा मलहरा निरीक्षक जितेंद्र वर्मा उपस्थित रहे।