Rescue Operation : भटके परिवार को रेस्क्यू कर वन स्टॉप सेंटर पंहुचाया!
Ratlam : श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन सचिव नरेंद्र श्रेष्ठ के नेतृत्व में शहर के समाजसेवी कमलेश ग्वालियरी, श्रीमती आशा उपाध्याय ने मिलकर पुजा नामक महिला को रेस्क्यू किया। पूजा जो कि ग्वालियर से रतलाम आ गई थी। उसके साथ में 3 छोटे बच्चे भी थे जो शहर के कालिका माता मंदिर परिसर में रह रहे थे।
फाउंडेशन की टीम ने अधिकारी शकुंतला से बात कर पूजा और उसके बच्चों को रेस्क्यू कर वन स्टॉप सेंटर भिजवाने की व्यवस्था की।
सूचना पर केस वर्कर कल्पना योगी ने चारों को वाहन में सुरक्षित रूप से बिठाया और वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया। जहां वन स्टाप सेंटर की टीम द्वारा इस बात की पड़ताल की जाएगी की यह परिवार कौन हैं इनके परिवार में कोई है या नहीं और है तो उनकी तलाश कर उनके पास सुरक्षित पंहूचाया जाएं।
फाउण्डेशन के सचिव नरेन्द्र श्रेष्ठ ने बताया कि यह कदम महिला और बच्चों की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए उठाया गया हैं, जिससे उन्हें सुरक्षित और संरक्षित माहौल मिल सकें और उनके परिवार में कोई सदस्य हों तो वह आपस में पुनः मिल सकें।