मध्यप्रदेश में IAS अफसरों के प्रभार में फेरबदल, कंसोटिया को अतिरिक्त प्रभार

1250
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

मध्यप्रदेश में IAS अफसरों के प्रभार में फेरबदल, कंसोटिया को अतिरिक्त प्रभार

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया को अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का भी प्रभार अतिरिक्त सौंपा है।
इसी प्रकार भारतीय वन सेवा के अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल को आयुक्त सह संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के प्रभाव से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर उनकी सेवाएं वापस वन विभाग को लौटाई गई है। ई रमेश कुमार को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ आयुक्त सह संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण का प्रभार अतिरिक्त से सौंपा गया है।

इस संबंध में जारी आदेश की प्रति हम यहां दे रहे हैं:.   

IMG 20211218 202548.

 

 

 

 

 

 

IASS