पुलिस विभाग में फेरबदल – पुलिस अधीक्षक ने 4 टीआई बदले 

334

पुलिस विभाग में फेरबदल – पुलिस अधीक्षक ने 4 टीआई बदले 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर । जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा ने सोमवार को जारी आदेश में जिले के 4 थाना प्रभारी को बदलते हुए सीतामऊ टीआई मोहन मालवीय का मल्हारगढ़ तबादला किया है, कमलेश प्रजापति को सीतामऊ थाना प्रभारी बनाया है

अनिल रघुवंशी को सुवासरा और राजेन्द्र पँवार को नारायणगढ़ टीआई बनाया गया है । आदेश में तत्काल प्रभाव से लागू किए जाने के निर्देश हैं