Reshuffle Of IAS Officers:मिली नवीन पदस्थापना

671
Major Administrative Reshuffle

 Reshuffle Of IAS Officers:मिली नवीन पदस्थापना

असम में एक बार फिर आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए है। उन्हें नवीन पदस्थापना सौंपी गयी  है।।

 कार्मिक विभाग, असम द्वारा जारी आदेश के तहत आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सहित नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। तत्काल प्रभाव से सभी को पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। आईएएस, बी कल्याण चक्रवर्ती, प्रमुख सचिव श्रम कल्याण, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता एवं सहकारिता विभाग तथा अध्यक्ष, राज्य स्तरीय भर्ती आयोग चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए तैनात हैं, उन्हें प्रधान सचिव, सांस्कृतिक मामलों के विभाग, असम के अतिरिक्त प्रभार के रूप में नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।

आईएएस, अशोक बर्मन, (सेवानिवृत्त), सरकार के विशेष सचिव, असम समझौते का कार्यान्वयन, राजस्व और डीएम विभाग और सदस्य सचिव, असम में सतरा भूमि की समस्याओं की समीक्षा और आकलन के लिए आयोग को विशेष सचिव, सांस्कृतिक मामलों के विभाग, असम के अतिरिक्त प्रभार के रूप में तैनात किया गया है।