Reshuffle Of IPS Officers: गुजरात में चुनाव के पहले IPS अधिकारियों में भारी फेरबदल

557

Reshuffle Of IPS Officers: गुजरात में चुनाव के पहले IPS अधिकारियों में भारी फेरबदल

गांधीनगर: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों में भारी फेरबदल किया है।
2008 बैच के IPS अधिकारी नीरज बडगूजर को अहमदाबाद का एडीशनल कमिश्नर पुलिस बनाया गया है।
2006 बैच के मनोज निनामा अब वडोदरा सिटी के क्राइम और ट्रैफिक के एसीपी होंगे। 1996 के वरिष्ठ अधिकारी राजकुमार पांडियन को रेलवेज में एडीजीपी बनाने के साथ ही गुजरात ऊर्जा विकास निगम का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है। 1997 बेच के आईपीएस अधिकारी खुर्शीद अहमद को गांधीनगर में पदस्थ करते हुए एडीजीपी प्लानिंग और आधुनिकीकरण बनाया गया है।
इसी बैच के ही पीयूष पटेल को सूरत रेंज का आईजी बनाया गया है।
2003 बैच के अशोक यादव को राजकोट रेंज का IG बनाया गया है।
2003 बैच के ही संदीप सिंह वडोदरा रेंज के आईजी होंगे। 1999 के अजय चौधरी को अहमदाबाद सिटी में ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस विशेष शाखा बनाया गया है।
2001 बैच के अधिकारी एम ए चावड़ा को जूनागढ़ रेंज का आईजी बनाया गया है। 2004 बैच के गौतम परमार को भावनगर रेंज का आईजी बनाया गया है। 2004 बैच के ही डी एच परमार को सूरत सिटी में ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस ट्राफिक बनाया गया है।
2005 बैच के एम एस भराड़ा को अहमदाबाद का एसीपी बनाया गया है। चिराग कोरदिया 2006 बैच आईपीएस को पंचमहल रेंज का डीआइजी बनाया गया है।
2006 बैच के ही एजी चौहान को अहमदाबाद का एसीपी ट्रैफिक बनाया गया है।
2006 बैच के ही आर वी आसारी को डीआईजी इंटेलिजेंस गांधीनगर बनाया गया है। 2007 बैच के अधिकारी सौरभ तोलंबिया को राजकोट सिटी का एसीपी बनाया गया है।