केंद्र में वरिष्ठ IAS अधिकारियों का फेरबदल, MP कैडर के दो अधिकारी प्रभावित, 8 सेक्रेटरी रैंक में पदोन्नत

761
IAS

नई दिल्ली: भारत सरकार में अप्वाइंटमेंट कमिटी आफ केबिनेट ने कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों को एक विभाग से दूसरे विभाग में शिफ्ट किया है। इसी आदेश में आठ अधिकारियों को एडिशनल सेक्रेटरी से सेक्रेटरी रैंक में अपग्रेड किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश कैडर में 87 बैच के अधिकारी संजय कुमार सिंह को सचिव प्रशासन और पेंशन से बदलकर अब स्टील मंत्रालय का सचिव बनाया गया है।

मध्य प्रदेश केडर के एक और अधिकारी 89 बेच के राजीव रंजन को वित्त विभाग में एक्सपेंडिचर स्पेशल सेक्रेटरी से बदलकर अब बैकवर्ड क्लासेस के नेशनल कमीशन का सेक्रेटरी बनाया है।

इस आदेश में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में पदस्थ 9 अधिकारी एक विभाग से दूसरे विभाग में शिफ्ट किए गए हैं। वही आठ अधिकारियों को एडिशनल सेक्रेटरी से सेक्रेटरी स्तर पर पदोन्नत किया गया है।

हम यहां इस संबंध में भारत सरकार की अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ़ द कैबिनेट द्वारा जारी अनुमोदन के पत्र की कॉपी दे रहे हैं:

WhatsApp Image 2021 12 27 at 6.24.23 AM

WhatsApp Image 2021 12 27 at 5.40.02 AM