Residency Club: रेसिडेंसी क्लब में खेल और अन्य गतिविधियों का होगा विस्तार, संभागायुक्त और क्लब के अध्यक्ष दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

पंचकर्म, फिजियोथैरेपी, ट्रेडमिल, पीकर बाल सहित अन्य नई गतिविधियां विकसित की जाएगी

243
Residency Club

Residency Club: रेसिडेंसी क्लब में खेल और अन्य गतिविधियों का होगा विस्तार, संभागायुक्त और क्लब के अध्यक्ष दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

इंदौर:इंदौर के प्रतिष्ठित रेसिडेंसी क्लब में खेल और अन्य गतिविधियों का विस्तार किया जाएगा। पंचकर्म, फिजियोथैरेपी, ट्रेडमिल, पीकर बाल सहित अन्य नई गतिविधियां विकसित की जाएगी। क्लब में डाइटिशियन की व्यवस्था भी रहेगी। क्लब में सदस्यों के बच्चों का जुड़ाव बढ़ाया जाएगा। बच्चों की प्रतिभा को निखारने तथा उन्हें आगे बढ़ने के अवसर देने के पूरे प्रयास किए जाएंगे।

यह जानकारी आज यहां रेसिडेंसी क्लब की एनुअल जनरल मीटिंग में क्लब के अध्यक्ष एवं संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने दी। बैठक में क्लब के वाइस प्रेसिडेंट एवं पुलिस कमिश्नर श्री राकेश गुप्ता तथा सेक्रेटरी एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।

IMG 20240726 WA0096

बैठक में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने कहा कि रेसिडेंसी क्लब की अपनी अलग तरह की साख एवं गरिमा है। इस संस्था का इंदौर ही नहीं पूरे प्रदेश में अपना एक अलग विशेष स्थान एवं महत्व है। श्री दीपक सिंह ने कहा कि इस क्लब में बच्चों और बुजुर्ग सदस्यों के लिए गतिविधियां बढ़ाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे।

IAS Shalini Rajneesh: अपने पति की जगह पत्नी बनेगी CS, 1989 बैच की IAS अधिकारी है शालिनी, तीसरी नौकरशाह जो अपने पति की जगह लेगी 

बैठक में क्लब की गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि पिछले वर्षों में इस क्लब में अनेक खेल गतिविधियों का विस्तार किया गया है। सदस्यों के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। सदस्यों के लिए समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न त्योहारों एवं पर्वों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। सदस्यों के लिए खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।

बैठक में क्लब के ट्रेजर श्री बलवंत सिंह बिष्ट ने 31 मार्च, 2019-24 तक की क्लब की बैलेंस शीट और आय और व्यय खाते को प्रस्तुत किया। साथ ही वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट भी पारित किया गया। बैठक में क्लब की गतिविधियों पर चर्चा की गयी। साथ ही क्लब में विकसित नई सुविधाओं की जानकारी भी दी गई।

Challenge Accepted : सीनियर IAS स्मिता सभरवाल ने बाला लता की चुनौती स्वीकारी, पर एक सवाल भी खड़ा किया!

Indore to Khajuraho Flights : शुरू हो गई इंदौर से खजुराहो के लिए सीधी साप्ताहिक उड़ान!