नगर सरकार में ग्वालियर, भोपाल, इंदौर के नगरवासी सर्वाधिक परेशान, शिकायतोें की भरमार 

139

नगर सरकार में ग्वालियर, भोपाल, इंदौर के नगरवासी सर्वाधिक परेशान, शिकायतोें की भरमार 

भोपाल: नगर सरकार में ग्वालियर के नगरवासी सर्वाधिक परेशान है। पूरे मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाईन पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग की सर्वाधिक 59 हजार शिकायतें इसी शहर से है। दूसरे नंबर पर भोपाल, फिर इंदौर और जबलपुर चौथे स्थान पर है। नग्गरीय विकास एवं आवास विभाग की पांच लाख 36 हजार 544 शिकायतें सीएम हेल्पलाईन में पहुंची है।

मुख्यमंत्री का गृह जिला उज्जैन शहरी शिकायतों के मामले में पांचवे स्थान पर है यहां 18 हजार 356 शिकायतें सीएम हेल्पलाईन में पहुंची है। सागर जिले में 17 हजार 486 शिकायतें पहुंची है। दस हजार से अधिक शिकायतों वाले शहरों में सागर, मुरैना, रीवा, सतना, भिंड, रतलाम, छतरपुर, शिवपुरी, गुना जैसे शहर शामिल है। राजधानी भोपाल जो शहरी क्षेत्रों में शिकायत के मामले में दूसरे नंबर पर है यहां 57 हजार 707 शिकायतें है। इंदौर में 54 हजार 704 और जबलपुर में 35 हजार 738 शिकायतें सीएम हेल्पलाईन में पहुंची है। सीएम हेल्पलाईन में पहुंची शिकायतों में से 74 फीसदी शिकायतों का समाधान कर दिया गया है।

आवारा कुत्तों के काटने के सर्वाधिक मामले भोपाल में-

प्रदेश में आवारा कुत्तों से परेशान नागरिकों की संख्या भोपाल में सर्वाधिक है। यहां आवारा कुत्तों से जुड़ी 3 हजार 448 शिकायतें सीएम हेल्पलाईन में पहुंची है। आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं भी सर्वाधिक भोपाल में हुई है। ग्वालियर में एक हजार 496 लोग आवारा कुत्तों से परेशान है। इंदौर में एक हजार 419 लोगों ने आवारा कुत्तों से परेशानी की शिकायत की है। जबलपुर में ऐसी 1 हजा 346 शिकायतें सीएम हेल्पलाईन में पहुंची है। रतलाम में 623 और उज्जैन में 557, खंडवा मेें 439 लोग आवारा कुत्तों से परेशान है। इनके अलावा देवास, कटनी, रीवा, बुरहानपुर, सतना, मुरैना और सिंगराली में भी आवारा कुत्तों से परेशान लोगों ने सीधे सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें की है।

राजधानी भोपाल में सर्वाधिक अतिक्रमण-

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ही सर्वाधिक अतिक्रमण की शिकार है। यहां 2 हजार एक सौ शिकायतें अतिक्रमण की सीएम हेल्पलाईन में पहुंची है। इंदौर में एक हजार 754 शिकायते पहुंची है। जबलपुर में 983, ग्वालियर में 804 अतिक्रमण की शिकायतें पहुंची है। रीवा में 411, उज्जैन में 374 शिकायतें पहुंची है। खंडवा, मुरैना, कटनी, रतलाम, देवास, बुरहानपुर, सागर, छिंदवाड़ा और सिंगरौली में भी अतिक्रमण की शिकायतें पहुंची है।

आवारा पशुओं से ग्वालियर के लोग सर्वाधिक परेशान-

आवारा पशु, गाय-बैल, भैंस, से ग्वालियर के लोग सर्वाधिक परेशान है यहां 413 शिकायतें आई है।जबलपुर में 237 लोग आवारा पशुओं से परेशान है। जबलपुर में ऐसी 237 और उज्जैन में 206 शिकायतें आई है।

जबलपुर में सुअरों का आंतंक-

जबलपुर के नगरवासी सुअरों से सर्वाधिक परेशान है। यहां इसकी 55 शिकायतें आई है। भोपाल सुंअर मुक्त घोषित किया जा चुका है लेकिन यहां इसके 47 शिकायतें आई है। खंडवा में 28 और रतलाम में 22 तथा सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में 17 लोगों ने सुअंरों के स्वच्छंद विचरण की शिकायतें की है।