मौत के सौदागरों के विरोध में एकजुट हुए शहरवासी,निकाला पैदल मार्च

1837

मौत के सौदागरों के विरोध में एकजुट हुए शहरवासी,निकाला पैदल मार्च

Ratlam : पुलिस विभाग की नाकामी से शहर में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।किसी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें तो किसी थाना क्षेत्र में सट्टेबाजी, गुण्डागर्दी चरम पर हैं,छोटी सी बात पर हत्या जैसी वारदातें शहर में हों रहीं हैंव्यवसायियों में खौफ हैं।

सबसे खराब हालात तो शहर के सभी थाना क्षेत्रों में है जहां असामाजिक तत्वों ने शहर के युवाओं को नशेड़ी बना डाला हैं।
ऐसे में शहर में बिकते नशे के खिलाफ शहरवासी एकजुट हुए और बुधवार शाम को रानी जी के मंदिर से पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।इसमें समाजजन नशे के खिलाफ लिखे नारों की तख्तियां हाथ में लेकर निकले इसमें महिलाएं भी शामिल हुई।

क्या कहते हैं बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक
पैदल मार्च में बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक रामबाबू शर्मा ने माइक से नारे लगवाए।शर्मा ने बताया कि शहर में कोकीन और एमडी जैसा नशा बैखौफ बिक रहा हैं।जो युवाओं की जिंदगी खराब कर रहा हैं।ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस को लगातार अभियान चलाना चाहिए।भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आशीष सोनी ने कहा कि नशे के खिलाफ सभी समाज को आगे आना चाहिए।आशीष ने बताया कि समाजजन आगे भी नशे के खिलाफ लगातार लड़ते रहेंगे।

WhatsApp Image 2023 07 06 at 11.45.30 AM

इन क्षेत्रों में किया प्रदर्शन
पैदल मार्च शहर के डालूमोदी बाजार, माणकचौक,चौमुखी पुल, चांदनी चौक,तोपखाना, गणेश देवरी होते हुए वापस रानीजी के मंदिर पहुंचा।नशे के खिलाफ हुए इस प्रदर्शन में भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों के साथ ही अन्य दलों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए सभी ने एक आवाज में शहर में बिकते नशे का विरोध किया।

यह थे प्रदर्शन में शामिल
पंडित संजय दवे,राजेश कटारिया,जगदीश पाटीदार,पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा,मुन्ना लाल शर्मा,आशीष सोनी,प्रीतेश गादिया,प्रभु राठौड़,आशा उपाध्याय,राखी व्यास, सुनीता छाजेड़,प्रदीप उपाध्याय,यतींद्र भारद्वाज, अदिति दवेसर,सलीम आरिफ आदि।

देखिए वीडियो