Resignation Letter : इस व्यक्ति ने तीन शब्दों में लिख दिया इस्तीफ़ा!

रेजिग्नेशन लेटर की तस्वीर वायरल, जिसने भी देखा आश्चर्य किया!

1094

Resignation Letter : इस व्यक्ति ने तीन शब्दों में लिख दिया इस्तीफ़ा!

New Delhi : सोशल मीडिया पर एक ‘तीन शब्दों’ वाला रेजिग्नेशन लेटर वायरल हो रहा है। मामला पुराना है, पर इस लेटर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इसे देखकर लोग बोल रहे हैं कि ‘बिंदास कर्मचारियों’ के इस्तीफे ऐसे ही होते हैं!

यह तस्वीर ट्विटर यूजर @MBSVUDU ने पोस्ट की थी। अब यह एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में है! इस अनोखे ‘त्यागपत्र’ को शेयर करते हुए यूजर ने केवल ‘सिम्पल’ शब्द का यूज किया। इस ट्वीट को दो लाख चार हजार से ज्यादा लाइक्स, पांच हजार रीट्वीट्स और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं। जहां कुछ यूजर्स इस रेजिग्नेशन को पढ़कर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे, वहीं कुछ बोल रहे हैं कि अब हम इस अंदाज में इस्तीफा देंगे।

WhatsApp Image 2023 06 13 at 18.13.45

इस्तीफा लिखना भी कला है, जिसमें हर कर्मचारी उस्ताद नहीं होता। हालांकि, कुछ एम्प्लॉई त्यागपत्र में अपने दिल की बातें लिख डालते हैं, तो कुछ कम शब्दों में ही टाटा बाय-बाय करके चले देते हैं।

इस त्यागपत्र को अबतक का सबसे छोटा इस्तीफा माना जा रहा है। क्योंकि इसमें कर्मचारी ने इधर-उधर की बातें नहीं लिखी हैं। बस ये लिखा है कि वो जा रहा है! प्रिय सर, रेजिग्नेशन लेटर के अलावा ‘बाय-बाय सर’ लिखा।