Resignation of Youth Congress President : MP युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने इस्तीफ़ा दिया
Bhopal : पार्टी को समय न दे पाने के कारण मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने हाईकमान को भेजे अपने पत्र में इस्तीफे के कारणों का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वह संगठन को समय नहीं दे पा रहे हैं और चाहते हैं कि अब ये जिम्मेदारी किसी और को मिल जाए।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि साथियों, पिछले कई दिनों से मैं इस बात पर मंथन कर रहा हूं कि लोकसभा चुनाव के दौरान पिताजी का भी चुनाव होने के कारण मैं मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस संगठन में समय नहीं दे पा रहा हूं। ऐसे में मेरा व्यक्तिगत मानना है कि यह संगठन और संगठन के साथियों के साथ न्याय नहीं होगा।
हाईकमान का आभार जताते हुए उन्होंने लिखा कि भारतीय युवा कांग्रेस ने मुझ जैसे एक आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति को संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियों सहित प्रदेश अध्यक्ष बनाया। फिर विधानसभा का टिकट देकर चुनाव लड़ने का मौका दिया। विधायक भी बनने का मौका दिया।
उन्होंने राहुल गांधी, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी का धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के परिवारों के बीच समय देना मेरी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है। साथ ही रतलाम झाबुआ सीट पर स्वयं मेरे पिता जी चुनाव लड़ रहे हैं तो क्षेत्र में समय देना और अपने कार्यकर्ताओं के बीच रहना ही मेरी प्राथमिकता है। अब आगे किसी नए साथी को मौका मिले तो संगठन हित में होगा और मैं इस चीज़ के समर्थन में हूं।