कोर्ट के लंबित मामलों का त्वरित निराकरण करें : कमिश्नर श्री गुप्ता

कलेक्ट्रेट निरीक्षण किया और CM समाधान ऑनलाइन में शामिल हुए

159

कोर्ट के लंबित मामलों का त्वरित निराकरण करें : कमिश्नर श्री गुप्ता

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । उज्जैन संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने मंदसौर कलेक्टर कार्यालय स्थित कलेक्ट्रेट शाखाओं का निरीक्षण किया बाद में NIC कक्ष में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा की जारही समाधान ऑनलाइन माध्यम से सीएम हेल्पलाइन समीक्षा में शामिल हुए ।

IMG 20250328 WA0144

सुशासन भवन स्थित कलेक्टर कार्यालय निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री गुप्ता ने कलेक्टर कोर्ट, एडीएम कोर्ट, स्थापना शाखा, अधीक्षक शाखा, नाजिर शाखा, राहत शाखा, माफी शाखा, वित्त, एससी 2, स्थापना, राजस्व शाखा, तकाबी, राहत, अल्प बचत, देवस्थान शाखों का निरीक्षण किया।

IMG 20250328 WA0148

कोर्ट निरीक्षण के दौरान उन्होंने रीडर को निर्देश दिए कि धारणाधिकार के केस का तुरंत निराकरण करें तथा रिपोर्ट भेजें। कैंप मोड में काम करें। 2 से 5 वर्ष के प्रकरण है। उनको प्रत्येक कोर्ट में लगाए। उनका 80% निराकरण करें। अधीक्षक टेबल निरीक्षण करे, जल्द कार्य पूर्ण करे, प्रत्येक दिन टेबलों के निरीक्षण करें और टिप तैयार करें। मंदिर अतिक्रमण से संबंधित डाटा अपडेट करें। कोई डाटा छुट्टे नहीं इसका ध्यान रखें। सभी किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से बनवाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर आयुक्त श्री रंजीत कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल मौजूद थे।

समाधान ऑनलाइन समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती गर्ग , जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ,वन अधिकारी श्री संजय रायखेरे , अपर आयुक्त श्री रंजीत कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए ।