Respect to Families of ISRO Team Member : ‘इसरो’ से जुड़े सदस्य के परिजनों का सम्मान!

391

Respect to Families of ISRO Team Member : ‘इसरो’ से जुड़े सदस्य के परिजनों का सम्मान!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar (Dhar) : चंद्रयान-3 की कामयाबी पर जहाँ पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा था, वही इस टीम से जुड़े एक सदस्य के परिजनों के प्रति भी उनके गाँव में आदर की भावना जागरूक होने लगी है। इसरो से जुड़े एक सदस्य व इस क्षेत्र के निवासी वालसिंह डावर के परिजनों का उनके गृह ग्राम सोनगांव पंचायत (गंधवानी) के अंबापुर मजरे में पहुँचकर एसडीएम राहुल गुप्ता ने उनके पिता व भाई को साफा बांधकर और माता को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर वालसिंह डावर पूरे समय वीडियो कॉल के जरिए जुड़े रहे। ग्रामवासियों ने एसडीएम गुप्ता को बताया कि सभी ने उस दिन चंद्रयान की लांचिंग और उसका चंद्रमा पर उतरना सभी ने देखा। वे सभी अपने गांव के इसरो से जुड़े सदस्य की इस उपलब्धि पर गर्व करते है।