महामहिम राज्यपाल का सम्मान कर साहित्य संग्रह भेंट किया

पशुपतिनाथ पूजन और एग्जाम वारियर्स पेंटिंग कॉम्पिटिशन में सहभागिता की

866

मीडियावाला न्यूज़

मंदसौर। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल के जिले में प्रथम प्रवास पर मीडियावाला न्यूज़ पोर्टल के वरिष्ठ संवाददाता, जनपरिषद जिला संयोजक एवं पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने सर्किट हाउस पर शिष्टाचार भेंट की और उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया।

WhatsApp Image 2023 01 20 at 8.19.43 PM

डॉ बटवाल ने संपादित साहित्य संग्रह उत्थान, उत्कर्ष एवं यथार्थ पुस्तकों की प्रति सम्मान सहित भेंट की। राज्यपाल श्री पटेल ने इस अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों के प्रवास का उल्लेख किया।

मंदसौर इस क्रम में 42 वाँ जिला है। नीमच 43 वाँ है। उन्होंने कहा सब स्थानों पर जाकर ग्रामीणों, महिलाओं, बच्चों से मिलने की कोशिश रहती है।

WhatsApp Image 2023 01 20 at 8.19.44 PM 1

उल्लेखनीय है कि श्री पटेल प्रदेश के 19 वें राज्यपाल हैं। नवसारी गुजरात का प्रतिनिधित्व करते हुए आप गुजरात में मंत्री रहे और 2014 में विधानसभा गुजरात के कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे हैं।

इस मौके पर सक्षम संस्था के प्रदेश सचिव श्री रवींद्र पांडेय ने संस्थान पुस्तक राज्यपाल को भेंट की। पंछी बचाओ अभियान के ब्रांड एम्बेसडर तेजस्वी बालक पलक्ष अर्पित ओसवाल को राज्यपाल श्री पटेल ने प्रोत्साहित किया।

WhatsApp Image 2023 01 20 at 8.20.02 PM

इस भेंट के बाद महामहिम राज्यपाल श्री पटेल ने प्रसिद्ध अष्टमुखी श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर, सहस्त्र शिवलिंग मंदिर में पूजन अर्चन किया। डॉ घनश्याम बटवाल, श्री पांडेय, वरिष्ठ विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया, सांसद श्री सुधीर गुप्ता कलेक्टर श्री गौतमसिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य, मंदिर प्रबंधक श्री राहुल रुनवाल सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।

राज्यपाल श्री पटेल पशुपतिनाथ की विशाल प्रतिमा देख नतमस्तक हुए और जिले व प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा राज्यपाल को सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2023 01 20 at 8.20.01 PM

एग्जाम वारियर्स पेंटिंग कॉम्पिटिशन में दशपुर कुंज मार्ग पर नगर के 20 विद्यालयों के लगभग 700 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। राज्यपाल बच्चों के बीच पहुंचे और संवाद किया। प्रोत्साहित करते हुए परीक्षा से भयभीत नहीं होने की कहा। केबिनेट मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग भी मौजूद रहे।

राज्यपाल श्री पटेल के सहजता और सरलता पूर्ण व्यवहार ने बच्चों और बड़ो का दिल जीत लिया। अपने प्रथम प्रवास में राज्यपाल ने मंदसौर में अच्छी छाप छोड़ी।