मौत के कारोबार पर लगाम,पुलिस और नारकोटिक्स विभाग मिलकर करेंगे कार्रवाई

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बीट प्रभारियों और चीता पार्टी को दी चेतावनी

772

मौत के कारोबार पर लगाम,पुलिस और नारकोटिक्स विभाग मिलकर करेंगे कार्रवाई

Ratlam : नशे के अवैध कारोबार करने वालों के विरोध में समाज एकजुट होकर शहर में पैदल मार्च निकाला तो इसके विरोध में शहर विधायक काश्यप ने भी एसपी को ऐसे मामलों में गंभीर रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे जिसका असर दिखाई दिया और पुलिस भी जागरूक हो गई।इसको लेकर एसपी ने बुधवार को बैठक लेकर सभी बीट प्रभारियों व चीता पार्टि को सख्त लहजे में कार्रवाई करने के लिए कहा तो वहीं गुरुवार को नारकोटिक्स विभाग के साथ बैठक ली। एसपी ने कहा कि अब पुलिस और नारकोटिक्स विभाग मिलकर संयुक्त रूप से नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।जिले में मादक पदार्थ के अवैध कारोबार पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए जिला पुलिस ने एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो)एवं स्टेट नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों के साथ कंट्रोल रूम पर बैठक की।

IMG 20230707 WA0050

एसपी बहुगुणा ने बताया कि पुलिस नारकोटिक्स आपस में सामंजस्य स्थापित करने के अवैध कारोबार में लगे लोगों की जानकारी इकट्ठा कर संयुक्त कार्यवाही शुरू करेंगे।एसपी ने निर्देश दिए कि सभी थाने अपने क्षेत्र के होटल,ढाबों व अन्य संदिग्ध स्थानों पर लगातार आकस्मिक चेकिंग करें। नशे के अवैध कारोबार में लिप्त रहें बदमाशों के साथ ही जिन पर शंका हो उन पर भी निगरानी रखी जाए।एएसपी राकेश खाखा,अधीक्षक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मंदसौर के अधिकारी, सीएसपी हेमंत चौहान, एसडीओपी रविंद्र बिलावल आदि मौजूद थे।