Results of GyanShri Competition Declared : सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता “ज्ञान श्री” के परिणाम घोषित!

52

Results of GyanShri Competition Declared : सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता “ज्ञान श्री” के परिणाम घोषित!

Ratlam : रतलाम कला मंच द्वारा सुप्रसिद्ध साहित्यकार स्व.डॉ जय कुमार जलज की स्मृति में मंगलवार को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता “ज्ञान श्री” के परीक्षा परिणाम घोषित हुए। यह प्रतियोगिता विगत 35 वर्षों से निरंतर जारी हैं। प्रतियोगिता शहर के गुजराती स्कूल, कन्या शिक्षा परिसर, द सेफायर स्कूल, सनसाईन स्कूल, सांदीपनि शासकीय विद्यालय सैलाना और महावीर कान्वेंट स्कूल सरसी पर आयोजित की गई थी। जूनियर, सीनियर एवं ओपन ग्रुप में आयोजित की गई प्रतियोगिता में 850 प्रतियोगियों ने भागीदारी की। जिसका परीक्षा परिणाम निम्नानुसार रहें।

IMG 20260114 WA0165

*जूनियर वर्ग*-

प्रथम–कु.पूजा मईड़ा (कन्या शिक्षा परिसर)

द्वितीय–कु.भूमिका बोराणा(द सफायर स्कूल)

तृतीय–कु.ईशा पाटीदार(सांदीपनि शासकीय विद्यालय सैलाना)

*प्रोत्साहन पुरस्कार!*

1.कु.मोनिका निनामा

2.हेमंत राठौर

3.आदित्य चौहान (सन शाइन)

4.कु.खुशी वर्मा(संस्कार वैली इंटरनेशनल सैलाना)

5.कु. रितिका अटोलिया(महावीर कान्वेंट सरसी)

*सीनियर वर्ग!*

प्रथम–कु.खुशी डोडिया(द सफायर)

द्वितीय–कु.अंशिका गुप्ता(द सफायर)

तृतीय–कु.अंतिम बाला डामोर(कन्या शिक्षा परिसर)

*प्रोत्साहन पुरस्कार!*

1.कु.पायल धाकड़ (महावीर कान्वेंट)

2.कु.शिवानी भांभर

3.सोनू परमार(श्री गुजराती समाज)

4.अनिल परमार( श्री गुजराती समाज)

5.कपिल सिंह भाटी(सन शाइन)

*ओपन वर्ग!*

प्रथम–विशाल गुप्ता (वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी)

द्वितीय–शंकर दत्त तिवारी(लोको पायलेट)

तृतीय– प्रेमपाल सिंह चौधरी(रिटायर्ड पुलिस उप अधीक्षक)

*प्रोत्साहन पुरस्कार!*

1.सुनीता जैन

2.रचना शर्मा

3.प्रभु नायर

4.रितिका जैन

5.कुलदीप राठौड़ एवं विजया शर्मा रहें। इसके अतिरिक्त 10 अन्य प्रतियोगियों को लकी ड्रा के माध्यम से भी पुरस्कृत किया जाएगा। विजेताओं का फाइनल पुनर्मूल्यांकन एवं पुनगणना का कार्य संस्था की वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती किरण उपाध्याय, शीतल पांचाल और दीपिका सोढा द्वारा किया गया।

परिणामों की घोषणा के अवसर पर संस्था के परामर्शदाता श्रीमती डॉ सुलोचना शर्मा, डॉ गोपाल मजावदिया, संस्था अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी, पदाधिकारी अजय चौहान, शरद चतुर्वेदी, महेश ओझा, अरुण शर्मा, विवेक शर्मा, सुनील शर्मा, श्रीमती नीलिमा छबि सिंह, खुशबू सोढा आदि ने समस्त विजेता प्रतियोगियों को हार्दिक बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। संस्था अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि शीघ्र ही भव्य पुरस्कार वितरण आयोजित किया जाएगा, जिसकी सूचना सभी को व्यक्तिगत रूप से प्रेषित की जाएंगी!