

Ret. IAS Anand kumar Sharma सोशल मीडिया पर जालसाजों का नया जाल: वरिष्ठ आईएएस आनंद कुमार शर्मा ने दी सतर्कता की सलाह
राजेश जयंत की रिपोर्ट
इन दिनों सोशल मीडिया पर जालसाजों की नई-नई चालें आम लोगों के लिए सिरदर्द बन गई हैं। ताजा मामला वरिष्ठ सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री के पूर्व OSD आनंद कुमार शर्मा जी का है। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में बताया कि किसी ने उनकी फोटो और नाम का इस्तेमाल कर नकली अकाउंट बना लिया है और उनके मित्रों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर ठगी की कोशिश कर रहा है।
शर्मा जी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ऐसे नकली अकाउंट्स से मैसेंजर पर कोई भी लेनदेन, उधार या बिक्री संबंधी वार्ता न करें। उन्होंने साफ कहा कि फेसबुक जैसी कंपनियां ऐसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई नहीं करतीं, इसलिए हमें खुद ही सतर्क रहना होगा।
आजकल जालसाज सोशल मीडिया पर नामी लोगों की प्रोफाइल कॉपी कर उनके जानने वालों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। फिर निजी बातचीत में पैसे की मांग, गिफ्ट कार्ड या अन्य लेनदेन का झांसा देकर ठगी करते हैं। कई बार लोग भरोसे में आकर फंस भी जाते हैं।
आनंद कुमार शर्मा जी ने सभी से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध रिक्वेस्ट या मैसेज पर तुरंत सतर्क हो जाएं, और किसी भी तरह की आर्थिक जानकारी या लेनदेन से बचें।