Retail Trade Centres Opened : छोटे व्यापारियों के लिए फुटकर केन्द्र खोले जाएं, पूर्व महापौर डागा ने MEME मंत्री काश्यप को लिखा पत्र!

दिन-प्रतिदिन बिगड़ती यातायात व्यवस्था में होगा सुधार!

359

Retail Trade Centres Opened : छोटे व्यापारियों के लिए फुटकर केन्द्र खोले जाएं, पूर्व महापौर डागा ने MEME मंत्री काश्यप को लिखा पत्र!

Ratlam : पूर्व महापौर एवं भाजपा नेता शैलेंद्र डागा पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, जिलाधीश राजेश बाथम को पत्र लिखकर शहर की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग स्थान पर छोटे व्यापारियों के लिए मल्टी स्टोरीज (बहुमंजिला) फुटकर व्यापार केंद्र खोलने का सुझाव दिया है।

 

पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा ने कहा कि रतलाम में यातायात की समस्या दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही हैं। व्यवस्थित स्थान के अभाव में छोटे-छोटे व्यापारियों को फुटपाथ और सड़क पर समान बेचना पड़ रहा है। जिसके कारण यातायात की समस्या भी उत्पन्न होती है एसे में रतलाम शहर की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग स्थानों पर मल्टी स्टोरी (बहुमंजिला) फुटकर व्यापार केंद्र की आवश्यकता महसूस हो रही है।

 

डागा ने कहा कि छोटे व्यापारियों के लिए बहुमंजिला व्यवसाय केन्द्र का निर्माण कर जहां रोजगार को बढ़ावा दिया जा सकता हैं वहीं पार्किंग, पेयजल, अतिक्रमण, यातायात एवं सुविधाघर जैसी कई तरह की समस्याओं का समाधान भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि व्यवसायिक कांपलेक्स में सबसे नीचे व्यवस्थित पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाए। इसके बाद पहली मंजिल पर सब्जी एवं फ्रूट विक्रेताओं को स्थान दिया जाए। ऊपर की मंजिल पर छोटे-छोटे फुटकर व्यापारियों के लिए दुकान बनाकर प्रतिदिन के शुल्क के आधार पर उनसे राशि लीं जाए तथा फुटकर व्यापार केंद्र में पेयजल व्यवस्था, सुविधा घर का निर्माण भी किया जाए। शहर में बाजार क्षेत्र में वर्तमान में सुविधा घर की कोई व्यवस्था नहीं है। खासकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

 

डागा ने कहा कि फुटकर व्यापार केंद्र से जहां शहर में पार्किंग की सुविधा काफी हद तक सही होगी, वहीं सड़क और फुटपाथ पर बैठकर व्यापार वाले छोटे-छोटे व्यापारी भी वहां शिफ्ट किए जा सकेंगे, जिससे यातायात की समस्या का भी समाधान होगा। फुटकर व्यावसायिक केंद्र में 5 बाय 6 की छोटी दुकानें बनाकर दुकानदारों को प्रतिदिन न्यूनतम शुल्क पर दी जाए। इससे निगम के राजस्व में भी वृद्धि होगी। सड़क पर फुटकर व्यापार करने वाले दुकानदार को ठंड, गर्मी और बरसात में भी व्यापार करने में सुविधा होगी तथा उपभोक्ता भी एक स्थान पर सामान खरीदारी में सुविधा महसूस करेंगे। पत्र में से डागा ने कहा कि शहर में कई ऐसे स्थान में उपलब्ध है जहां फुटकर व्यापार केंद्र निर्माण की योजना बनाई जा सकती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शासन एवं प्रशासक प्रमुख सड़क सुरक्षा समिति इस और ध्यान देकर छोटे व्यापारी और शहर की यातायात व्यवस्था के हित में निर्णय लेंगे।

IMG 20250513 WA0054