Retired Doctor To Be Recruited: NHM से रिटायर्ड डॉक्टर्स की भर्ती करेगी सरकार

698

Retired Doctor To Be Recruited: NHM से रिटायर्ड डॉक्टर्स की भर्ती करेगी सरकार

भोपाल: स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में डॉक्टर्स की कमी से प्रभावित होने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सरकार अब सेवानिवृत्त डॉक्टर्स की सेवाएं लेगी। सुविधाविहीन चिकित्सालयों में डॉक्टरों की भरपाई के लिए एनएचएम के माध्यम से डॉक्टर्स की भर्ती की जाएगी। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के स्वास्थ सुविधा विहीन ग्रामों में शीघ्र ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाएगी। साथ में भवन भी बनाए जाएंगे। जो भवन बनाए जाएंगे उनमें डॉक्टरों को रहने के लिए निवास भी तैयार होंगे।

मंत्री चौधरी ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए यह बयान सागर में आयोजित विभाग के एक कार्यक्रम में दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य सुविधा विहीन ग्रामों में स्वास्थ्य केंद्र खोलने और जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी की पूर्ति के प्रयास में तेजी लाने का काम हो रहा है। इसीलिए सेवानिवृत्त डॉक्टरों की भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से प्रारंभ की गई है। सागर में जिला चिकित्सालय परिसर में 7.50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 100 बिस्तर के अतिरिक्त भवन के भूमि पूजन के दौरान मंत्री डॉ प्रभु राम ने कहा कि प्रदेश को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार काम हो रहे हैं। इसके लिए सेवानिवृत्त डाक्टरों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में हर बुधवार को आवेदन लिए जाते हैं जिससे कि जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी पूर्ति हो सके।