
Retired from Service : एसबीआई अधिकारी प्रसुन्न व्यास के सेवानिवृत्त होने पर अभिनन्दन करते हुए दी बिदाई!
Ratlam : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत्त पेंशनर मित्र मंडल द्वारा प्रसुन्न व्यास की सेवानिवृत्ति पर उनका पुष्प-हार से स्वागत करते हुए उज्जवल और स्वस्थ जीवन की कामना की, इस अवसर पर पेंशनर्स मित्र मंडल के साथियों द्वारा नवागत क्षेत्रीय प्रबंधक रत्नेश कुमार सिंघई का अभिनन्दन किया। सिंघई ने सभी पेंशनर साथियों और अधिकारियों को पूर्ण रूप से आश्वास्त किया कि अगर पेंशनर साथियों को किसी भी प्रकार की बैंक संबन्धित कोई भी दिक्कत आती हैं तो उसे शीघ्रता से हल करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स मित्र मंडल रतलाम की और से राजेश कुमार तिवारी, भूपेंद्र चेचानी, रविन्द्र ठाकुर, सुरेन्द्र जैन, रमेश शर्मा, अजय चौधरी, विजय दवे मौजूद रहें!





