

Retired IAS Alok Shrivastava: कायस्थम ने सेवानिवृत IAS श्री आलोक श्रीवास्तव को सम्मानित किया
भोपाल: Retired IAS Alok Shrivastava: कायस्थम भोपाल ने सेवानिवृत IAS श्री आलोक श्रीवास्तव को सम्मानित किया।भारत भवन भोपाल के एक समारोह में उन्हें स्मृति चिन्ह, श्रीफल, अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।

श्री आलोक श्रीवास्तव के जल रंग चित्रों की कल से भारत भवन में प्रदर्शनी आयोजित की गई है। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने किया था। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त की मनोज श्रीवास्तव, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री जे .एन. कंसोटिया ,सेवानिवृत आईएएस श्री अनिल श्रीवास्तव, श्रीमती विजया श्रीवास्तव सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी, पीएच ई के सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर श्री एमके श्रीवास्तव ,श्री मुकेश खरे, कायस्थम के अध्यक्ष प्रलय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षद्वय श्री आरपी श्रीवास्तव एवं सुरेश श्रीवास्तव, महासचिव अभय श्रीवास्तव ,सचिव डॉ.रश्मि सक्सेना, कोषाध्यक्ष मुकुल अस्थाना सहित कार्यकारिणी सदस्य आदि उपस्थित थे।