Retired IAS Alok Shrivastava: कायस्थम ने सेवानिवृत IAS श्री आलोक श्रीवास्तव को सम्मानित किया 

633
Retired IAS Alok Shrivastava
Retired IAS Alok Shrivastava

Retired IAS Alok Shrivastava: कायस्थम ने सेवानिवृत IAS श्री आलोक श्रीवास्तव को सम्मानित किया 

भोपाल: Retired IAS Alok Shrivastava: कायस्थम भोपाल ने सेवानिवृत IAS श्री आलोक श्रीवास्तव को सम्मानित किया।भारत भवन भोपाल के एक समारोह में उन्हें स्मृति चिन्ह, श्रीफल, अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।

Retired IAS Alok Shrivastava
Retired IAS Alok Shrivastava

श्री आलोक श्रीवास्तव के जल रंग चित्रों की कल से भारत भवन में प्रदर्शनी आयोजित की गई है। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने किया था। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त की मनोज श्रीवास्तव, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री जे .एन. कंसोटिया ,सेवानिवृत आईएएस श्री अनिल श्रीवास्तव, श्रीमती विजया श्रीवास्तव सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी, पीएच ई के सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर श्री एमके श्रीवास्तव ,श्री मुकेश खरे, कायस्थम के अध्यक्ष प्रलय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षद्वय श्री आरपी श्रीवास्तव एवं सुरेश श्रीवास्तव, महासचिव अभय श्रीवास्तव ,सचिव डॉ.रश्मि सक्सेना, कोषाध्यक्ष मुकुल अस्थाना सहित कार्यकारिणी सदस्य आदि उपस्थित थे।

IMG 20250409 WA0006 scaled

Property of MP’s IPS : अचल संपत्ति के मामले IPS भी IAS से कम नहीं, ऐसे भी IPS जिनके पास कोई संपत्ति नहीं!