Retired IAS Arvind Joshi Is No More, रिटायर्ड IAS अरविंद जोशी का गंभीर बीमारी के बाद निधन

1388

भोपाल। मध्य प्रदेश के चर्चित, रिटायर्ड IAS अरविंद जोशी का गंभीर बीमारी के बाद निधन हो गया है. मध्यप्रदेश में आयकर छापे से लेकर प्रवर्तक प्रवर्तन निदेशालय के कई मामलों में जोशी आरोपी थे.

जोशी दंपती के सरकारी आवास पर आयकर विभाग ने 4 फरवरी 2010 को छापा मारा था. छापे में 3.6 करोड़ रूपये जब्त किए थे. अगले ही दिन 5 फरवरी को राज्य सरकार ने आईएएस अफसर अरविंद जोशी (1979 बैच) और टीनू जोशी (1979 बैच) को निलंबित कर दिया था.