Retired IAS Assault Video Viral: जब 10 रुपए के लिए रिटायर्ड IAS पर जमकर चले लात घूंसे!
Retired IAS Assault Video Viral: लो-फ्लोर बस में रिटायर्ड IAS की पिटाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें कंडक्टर को बुजुर्ग रिटायर्ड अधिकारी को थप्पड़ और लात-घूंसों से पीटते हुए देखा जा सकता है। बुजुर्ग भी कंडक्टर को थप्पड़ मारते दिखे। सवारियों ने किसी तरह बीच बचाव करके बुजुर्ग को कंडक्टर से बचाया। घटना शुक्रवार सुबह की है और राजस्थान के जयपुर का मामला है, लेकिन मारपीट का वीडियो आज सामने आया है। पीड़ित ने जयपुर के कानोता थाने में कंडक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया। वहीं वीडियो देखने के बाद आरोपी कंडक्टर को कंपनी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी कर दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?
10 रुपए के लिए रिटायर्ड IAS और कंडक्टर में जमकर चले लात घूंसे, वीडियो हुआ वायरल
पूरी खबर : https://t.co/6cXunsVA5a#Jaipur | #RajasthanNews pic.twitter.com/YZAgN5MP8y
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 12, 2025
10 रुपये अतिरिक्त कराये पर छिड़ा था विवाद
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित रिटायर्ड IAS का नाम RN मीना है और सस्पेंड किए गए कंडक्टर की पहचान जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में कार्यरत घनश्याम शर्मा के रूप में हुई। कानोता के SHO उदय यादव ने विवाद की पुष्टि की और बताया कि गुजरात कैडर के रिटायर्ड IAS अधिकारी आरएन मीना जयपुर से नायला जाने के लिए बस में सफर कर रहे थे, लेकिन बस उस स्टॉपेज पर नहीं रुकी, जहां के लिए मीना ने टिकट खरीद था। उन्होंने आरोप लगाया कि कानोता बस स्टॉप पर उतरना था, लेकिन बस वहां रुकी नहीं और नायला पहुंच गई। विरोध जताते हुए मीना नायला उतरने लगे तो कंडक्टर ने उनसे एक्स्ट्रा किराया 10 रुपये मांगे, जो देने से मीना ने मना कर दिया।
दरअसल, कंडक्टर ने मीना को उनके स्टॉप कानोता पर नहीं उतारा और नायला पहुंचने पर अतिरिक्त 10 रुपए मांगे। जिसके बाद विवाद शुरू हुआ। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किराए की बात पर कहासुनी के दौरान कंडक्टर ने धक्का मारा, जिसके जवाब में रिटायर्ड IAS ने थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद कंडक्टर ने भी हाथापाई शुरू कर दी। बस के अंदर दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए। यात्रियों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। घटना के बाद रिटायर्ड आइएएस ने कंडक्टर के खिलाफ कानोता थाने में मामला दर्ज कराया।
JCTSL ने आदेश किया जारी
मामले को लेकर जेसीटीएसएल के आदेश अनुसार, ‘घनश्याम शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा परिचालक टोडी आगार के विरुद्ध बस में वरिष्ठ नागरिक यात्री के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार की शिकायत पर जांच कार्यवाही की जानी है। परिचासक घनश्याम शर्मा को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।