नहीं रहे रिटायर्ड IAS मध्य प्रदेश वाणिज्यिक कर अपील बोर्ड के चेयरमैन श्री जयदीप गोविंद

1521

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे और वर्तमान में मध्य प्रदेश वाणिज्यिक कर अपील बोर्ड के चेयरमैन श्री जयदीप गोविंद का आज भोपाल के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पिछले कुछ माह से अस्वस्थ चल रहे थे। जयदीप गाेविंद अपर मुख्य सचिव रैंक से सितंबर 2020 में रिटायर हुए थे।वाणिज्यिक कर विभाग के आदेश के मुताबिक जयदीप गाेंविंद की नियुक्ति 5 साल या 65 साल की उम्र तक के लिए की गई थी।अत्यंत सहज और सरल प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उन्हें याद किया जाता रहेगा।  इस दुखद समाचार पर मीडियावाला परिवार की और से उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित !

Mr.Jaideep Govind IAS 1984 presently posted as Chairman Commercial Tax Appellate Board passed away at 8:15 PM on 18th September at Bhopal. Procession for his last journey will start from his residence (C24 Shivaji Nagar) at 12Pm on 19th September ( Tuesday). Cremation will be held at 1 PM on 19th September at bhadabhada vishram ghat . Mr Jaideep is survived by his wife Vinita Govind and two sons- Rohit Govind and Pranav Govind and his three sisters and their families.

 

MP IAS association expresses sincere condolences to the bereaved family.

 

श्री जयदीप गोविंद आईएएस(1984 )वर्तमान में अध्यक्ष वाणिज्यिक कर अपीलीय बोर्ड के रूप में पदस्थ थे, उनका 18 सितंबर को रात 8:15 बजे भोपाल में निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 19 सितंबर (मंगलवार) को सुबह 12बजे ,उनके निवास (सी-24 शिवाजी नगर) से शुरू होगी। दाह संस्कार 19 सितंबर को दोपहर 1 बजे भदभदा विश्राम घाट पर किया जाएगा। श्री जयदीप के परिवार में उनकी पत्नी विनीता गोविंद और दो बेटे- रोहित गोविंद और प्रणव गोविंद और उनकी तीन बहनें और उनके परिवार हैं।

 

एमपी आईएएस एसोसिएशन शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है।