Retired IAS Parida: 1986 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी मनोज कुमार परिदा मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त, रिटायर्ड IAS और IPS अधिकारी बने सूचना आयुक्त

256
Retired IAS Parida

Retired IAS Parida: 1986 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी मनोज कुमार परिदा मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त, रिटायर्ड IAS और IPS अधिकारी बने सूचना आयुक्त

Retired IAS Parida: ओडिशा सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1986 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी मनोज कुमार परिदा को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त नियुक्त कियाहै।

परिदा फरवरी 2022 में भारत सरकार से सचिव, राष्ट्रीय प्राधिकरण रासायनिक हथियार सम्मेलन के रूप में सेवानिवृत्त हुए । उन्होंने चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार के रूप में भी काम किया । अपने प्रतिष्ठित करियर के दौरान, उन्होंने अपने कैडर और केंद्र दोनों में कई महत्वपूर्ण कार्यभार संभाले।

IAS Officer Embroiled in Land Allotment : आईएएस अमनबीर सिंह बैंस ₹200 करोड़ की जमीन मामले में उलझे! 

परिदा के अलावा तीन अन्य को सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है: सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्रणबिन्दु आचार्य, उच्च न्यायालय की अधिवक्ता कल्पना पटनायक और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पवित्रा मंडल।

बता दे कि ओडिशा राज्य सूचना आयोग, एक वैधानिक और स्वायत्त निकाय है, जिसका गठन सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत किया गया था। इसकी मुख्य जिम्मेदारियों में सार्वजनिक प्राधिकारियों द्वारा आरटीआई प्रतिक्रियाओं पर अपील की सुनवाई करना, सूचना देने से इनकार करने से संबंधित शिकायतों की जांच करना और सरकारी विभागों द्वारा प्रस्तुत वार्षिक आरटीआई अनुपालन रिपोर्ट की समीक्षा करना शामिल है।

IAS Vijay Kiran Anand: 2009 बैच के IAS अधिकारी को सरकार में मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी