
Retired IPS Amitabh Thakur को ट्रेन से उतारकर गिरफ्तार किया: देवरिया भूमि आवंटन मामले में पूछताछ शुरू
▪️शाहजहांपुर जंक्शन पर रात में कार्रवाई, लखनऊ क्राइम ब्रांच ने AC कोच से हिरासत में लिया
Shahjahanpur: लखनऊ से दिल्ली जा रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी Amitabh Thakur को मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर नाटकीय तरीके से गिरफ्तार कर लिया गया। लखनऊ क्राइम ब्रांच की टीम पहले से जंक्शन पर मौजूद थी। जैसे ही Lucknow Superfast Express प्लेटफॉर्म पर रुकी, टीम सीधे एसी कोच में पहुंची और उन्हें नीचे उतारकर हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें तुरंत देवरिया ले जाया गया जहां पुराने भूमि आवंटन मामले में पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की गई है।

▪️रात दो बजे की कार्रवाई, सिविल ड्रेस में थी टीम
▫️सूत्रों के अनुसार कार्रवाई रात करीब दो बजे की गई। क्राइम ब्रांच के अधिकारी सादी वर्दी में प्लेटफॉर्म पर तैनात थे। ट्रेन रुकते ही कोच की पहचान की गई और बिना समय गंवाए गिरफ्तारी की औपचारिकता पूरी कर ली गई। इसके बाद सरकारी वाहन में उन्हें लेकर टीम सीधे देवरिया रवाना हुई। बताया जा रहा है कि पूछताछ का प्रारंभिक राउंड तत्काल शुरू कर दिया गया है और भूमि आवंटन से जुड़े रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
▪️26 साल पुराने भूमि आवंटन विवाद में गिरफ्तारी
▫️अमिताभ ठाकुर पर आरोप है कि देवरिया औद्योगिक क्षेत्र में वर्ष 1999 में एक प्लॉट के आवंटन में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था। यह भी आरोप है कि आवेदन में नाम और पते से जुड़ी गलत सूचनाएं दी गईं थीं और प्लॉट आवंटन के बाद उसका हस्तांतरण कर आर्थिक लाभ लिया गया था। इसी प्रकरण के आधार पर बीते महीनों में एफआईआर दर्ज की गई थी। मुकदमे में जालसाजी, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश से जुड़ी धाराएं लगाई गई हैं।
▪️पत्नी नूतन ठाकुर ने गिरफ्तारी पर जताई आपत्ति
▫️गिरफ्तारी के बाद अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने पूरे घटनाक्रम पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि जिस भूमि को लेकर मामला दर्ज किया गया है उसे परिवार कई वर्ष पहले ही छोड़ चुका था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शाहजहांपुर में ट्रेन से उतारने की कार्रवाई अचानक और संदिग्ध तरीके से की गई। उनका कहना है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी स्थिति के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी देने को तैयार नहीं थे। गिरफ्तारी के कई घंटे बाद उन्हें आधिकारिक पुष्टि मिली।
▪️कौन हैं पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर?
▫️अमिताभ ठाकुर बैच 1992 के आईपीएस अधिकारी रहे हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने साल 2021 में रिटायरमेंट दे दिया था। आईपीएस बनने के बाद अमिताभ ठाकुर यूपी के कई जिलों के कप्तान रहे हैं। 2021 में यूपी सरकार के गृह विभाग ने स्क्रीनिंग में अमिताभ ठाकुर को अनुपयुक्त पाया था, जिसके बाद उन्हें रिटायर कर दिया गया।
▪️पूछताछ जारी, आगे की कार्रवाई पर नजर
▫️देवरिया पहुंचने के बाद पुलिस ने भूमि आवंटन से जुड़े पुराने रिकॉर्ड, आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज और हस्तांतरण से जुड़े पक्षों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर तय होगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की दिशा और संभावित कानूनी कदमों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।





