Retired IPS Joins BJP: रिटायर्ड IPS अधिकारी ने आप को छोड़ बीजेपी का दामन थामा 

726
Special DG Chawla's New Posting

Retired IPS Joins BJP: रिटायर्ड IPS अधिकारी ने आप को छोड़ बीजेपी का दामन थामा 

बेंगलुरु: भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के रिटायर्ड अधिकारी भास्कर राव ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने अब बीजेपी का दामन थाम लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भास्कर राव ने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा देकर पिछले साल आप पार्टी ज्वाइन की थी। यह सोच कर कि वे किसी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे लेकिन राज्य के आप पार्टी के प्रमुख पृथ्वी रेड्डी से उनके संबंध सामान्य नहीं रहे और बीच-बीच में दोनों के बीच नेतृत्व को लेकर विवाद होते रहे। अंततः उसका नतीजा यह हुआ कि भास्कर राव को आप पार्टी छोड़ना पड़ी।वे अब भाजपा ज्वाइन कर लिए हैं।

बता दें कि राव को ऐसे समय इस्तीफा दिया है जब 4 मार्च को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का राज्य का दौरा होने वाला है और वे यहां एक रैली को संबोधित करने वाले हैं।