रिटायर्ड जज प्रकाशचंद्र बने प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति के अपील अधिकारी

181

रिटायर्ड जज प्रकाशचंद्र बने प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति के अपील अधिकारी

 

भोपाल: तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने मध्यप्रदेश निजी व्यावसायिक शिक्षा प्रवेश एवं शुल्क विनियामक एवं शुल्क का निर्धारण अधिनियम के तहत उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश प्रकाशचंद्र गुप्ता को प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति के अपील प्राधिकारी के पद पर तीन वर्ष के लिए नियुक्त किया है।

सेवानिवृत्ति के पूर्व प्राप्त हो रही सभी सुविधाएं जैसे मकान, वाहन, यात्रा भत्ता, चिकित्सा सुविधा, दूरभाष, अवकाश, यात्रा रियायत अवकाश प्राप्त होते रहेंगे। सेवानिवृत्ति से पूर्व प्राप्त हो रहे वेतन में से पेंशन की राशि को कम करते हुए शेष राशि वेतन के रुप में देय होगी।
इस वेतन राशि का राज्य शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत महंगाई भत्ता देय होगा किन्तु पेंशन पर महंगाई राहत की पात्रता नहीं होगी।
बताया गया है कि अपीलीय अधिकारी के रुप में काम करने की अवधि में वे अन्य कोई व्यवसाय, कार्य, सेवा आदि नहीं कर सकेंगे।