
Retired Officers’ Conference : आप रिटायर्ड हो गए हैं, पर आज भी आप रेल प्रशासन का हिस्सा हैं: डीआरएम डॉ अश्विन कुमार
75 वसंत देख चुके 31 सदस्यों व 12 कार्यकर्ताओं, खिलाड़ियों का किया स्वागत!
Ratlam : रिटायर्ड रेलवे मेंस एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन रविवार को रेलवे सांस्कृतिक सभागृह में आयोजित हुआ। शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संचालक श्रीमती किरण अजीत छाबड़ा ने मां सरस्वती जी का गीत प्रस्तुत किया। इसमें स्थानीय व अन्य मंडल के 500 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। 75 साल की उम्र पूरी करने वाले 31 सदस्यों को और 12 सक्रिय कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी शामिल थे।

संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में DRM डॉ अश्विन कुमार ने कहा कि मैं आपके सुखद और बेहतर जीवन की कामना करता हूं आप लोगों के किसी भी कार्य को पूरा करने में हम पीछे नहीं हटेंगे आपकी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का त्वरित निदान किया जाएगा। एसोसिएशन के माध्यम से आप लोग एक-दूसरे दोस्तों, संबंधियों से मिलते रहें अकेला अपने आप को नहीं रखे अकेला रहने से बहुत तरह की मानसिक दिक्कतें आ जाती हैं।
रेल प्रशासन से जो भी बन पड़ेगा, जो भी आपकी जरूरतें हैं उसके लिए हम प्रतिबद्ध और हमारी पुरी टीम प्रतिबद्ध हैं, आप हमारी टीम का हिस्सा हैं मैं अब भी आपको अलग नहीं मानता आप भारतीय रेलवे की टीम का हिस्सा है। आपकी किसी भी जरूरती सेवा के लिए हम कटिबद्ध हैं और जब भी आप लोगों के मार्गदर्शन की आवश्यकता हो तो आप लोग मार्गदर्शन दीजिए वह भी एक काम हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजेश कुमार बेन ने मौजूद लोगों को स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की व मौजूद लोगों के सवाल के जवाब दिए। वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक सुश्री नुपुर चौधरी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक प्रबंधक सोमनाथ गायकवाड़, सहायक मंडल प्रबंधक बी आर मीणा, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक जितेन्द्र काश्यप सहित मंडल के स्थानीय और अन्य शहरों से पहुंचे 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया। अधिवेशन में वरिष्ठ पत्रकार रमेश सोनी का शाल-श्रीफल तथा हार पहनाकर स्वागत किया गया!
अधिवेशन के शुभारंभ में एसोसिएशन अध्यक्ष वी आर चंदनानी ने एसोसिएशन की कार्यप्रणाली व गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ अभियंता ने जीवन प्रमाण-पत्र को ऑनलाइन जमा करने की कार्य विधी के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कई सेवानिवृत्त सदस्यों को प्रमाण-पत्र बनाकर जमा भी करवाएं। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों सहित पदाधिकारी विवेक शर्मा, के.एल. गोसर, कन्हैयालाल, बृजेश मिश्रा, सुभाष कावड़िया, हरिप्रसाद बैरागी, वेदप्रकाश, जगदीश सोनी तथा बड़ी संख्या में सदस्यगण मौजूद रहें, संचालन श्रीमती किरण, अजीत छाबड़ा ने तथा आभार इकबाल अहमद ने माना!





