Retired Soldier Heart Attack: योगा क्लास में स्टेज परफॉर्मेंस देते हुए पूर्व सैनिक को आया हार्ट अटैक, मंच पर ही मौत- Video

952

Retired Soldier Heart Attack:योगा क्लास में स्टेज परफॉर्मेंस देते हुए पूर्व सैनिक को आया हार्ट अटैक, मंच पर ही मौत- Video

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में रिटायर्ड फौजी की अचानक जान चली गई. फौजी एक योग केंद्र में देशभक्ति के गाने में परफॉर्म कर रहे थे. बलविंदर सिंह छाबड़ा के हाथ में तिरंगा था. अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई. इस पूरी घटना का एक चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है. फौजी को स्टेज पर देशभक्ति गाने पर परफॉर्म करता देख लोग जमकर तालियां बजा रहे थे. स्टेज पर ही देखते ही देखते फौजी बेहोश होकर नीचे गिर पड़े. लोगों को लगा कि यह उनके परफॉर्मेंस का ही एक हिस्सा है. लोगों को कुछ समझ आता उससी पहले ही पूरे हॉल में सन्नाटा पसर गया.

Indore news, Indore viral video, retired army man, indore retired army man, Indore retired army man death, silent attack, army man die while dancing, retired army man died while dancing in Indore, indore viral video, Balwinder Singh Chhabra, Balwinder Singh Chhabra news, Balwinder Singh Chhabra indore, Balwinder Singh Chhabra death, mp news, madhya pradesh news, इंदौर, इंदौर फौजी मौत, इंदौर डांस करने के दौरान फौजी की मौत, मध्य प्रदेश समाचार

थोड़ी देर बाद लोगों का आया समझ बलविंदर सिंह छाबड़ा की तबीयत सच में खराब हो गई है. फौरन फौजी को सीपीआर दिया गया. सीपीआर देते ही फौजी को थोड़ा होश आया. होश आते ही लोग उन्हें अस्पताल लेकर निकले, लेकिन रास्ते में भी उन्होंने दम तोड़ दिया.

मौत का लाइव Video, हाथ में तिरंगा लिए रिटायर्ड फौजी को स्टेज पर आया हार्ट अटैक, परफॉर्मेंस समझ लोग बजाते रहें ताली - India TV Hindi

इंदौर में रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा की साइलेंट अटैक से मौत हो गई. हादसे का लाइव वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. स्टेज पर देश भक्ति गाने पर डांस करते वक्त फौजी को साइलेंट अटैक आय़ा था.

Indore News: मां तुझे सलाम गाने पर डांस करते समय रिटायर्ड फौजी को आया हार्ट अटैक, LIVE VIDEO आया सामने | Retired soldier Balwinder Singh Chhabra suffered heart attack while dancing, video

फौजी जब परफॉर्म कर रहे थे तब उस दौरान हॉल में बच्चे भी मौजूद थे. उनका डांस देख लोग  जमकर तालियां बजा रहे थे. इंदौर के अग्रेशन धाम पर क्रांति योग का आयोजन रखा गया था. योग कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के दौरान रिटायर्ड फौजी को अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई. फिलहाल द्वारकापुरी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.