Retirement Celebration : पुलिसकर्मियों ने TI के रिटायरमेंट पर बैंड-बाजे के साथ विदा किया, बग्गी से घर भेजा!

480

Retirement Celebration : पुलिसकर्मियों ने TI के रिटायरमेंट पर बैंड-बाजे के साथ विदा किया, बग्गी से घर भेजा!

उन्हें विदाई देने का प्लान बनाया, वो हमेशा के लिए यादगार बन गया!

Gwalior : सरकारी सेवा में किसी कर्मचारी की पूरे कार्यकाल में कार्यशैली कैसी रही, इसका पता उसके रिटायरमेंट पर चलता है। कर्मचारी के रिटायर होने के बाद यदि उसे किस तरह याद करते हैं, यह सबसे महत्वपूर्ण होता है। ग्वालियर में एक टीआई (थाना प्रभारी) के रिटायर होने पर स्टाफ ने उन्हें बेहद दिलचस्प तरीके से विदाई दी।

IMG 20250305 WA0043

रिटायरमेंट पर पुलिसकर्मी जमकर झूमे। बैंड-बाजा के साथ उन्हें बग्गी पर बैठाकर घर तक छोड़ा। इस अनोखे विदाई समारोह ने उनके काम करने के आखिरी दिन को हमेशा के लिए यादगार बनाया। बीते रविवार को कोतवाली के थाना प्रभारी रमेश सिंह रिटायर हुए थे। इसके बाद उनके साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें विदाई देने का प्लान बनाया, जो हमेशा के लिए यादगार बन गया।

IMG 20250305 WA0041

स्टाफ ने बैंड-बाजा वालों को बुलाया, बग्गी में बैठाकर घर तक पहुंचाया, मानो उनकी बारात लेकर ससुराल जा रहे हों। इस दौरान सभी पुलिसकर्मी ने जमकर डांस भी किया। साथियों के इस शानदार आयोजन को देखकर टीआई रमेश सिंह भी मस्ती से झूमने लगे। इस अनोखे आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।