Return of IAS Officers to Parent Cadre: 2 IAS अधिकारियों की Parent Cadre में वापसी

3038
IAS Transfer

Return of IAS Officers to Parent Cadre: 2 IAS अधिकारियों की Parent Cadre में वापसी

 

नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने दो IAS अधिकारियों की उनके पेरेंट कैडर में वापस जाने की अनुमति दे दी है। भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2008 बैच के नागालैंड कैडर के अधिकारी रक्षा मंत्रालय में डायरेक्टर अनूप खींची और छत्तीसगढ़ कैडर के 2003 बैच के अधिकारी अविनाश चंपावत डायरेक्टर नीति आयोग अपने पैरेंट कैडर में वापसी कर रहे हैं।

Screenshot 20240223 180316 918

संबंध में डीओपीटी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि ये दोनों अधिकारी पदोन्नति का लाभ लेने के लिए अपने कैडर में वापस जा रहे हैं।