Revelation Of Blind Murder: रिटायर्ड बाबू की हत्या करने वाली निकली खाना बनाने वाली बाई

1508

Revelation Of Blind Murder: रिटायर्ड बाबू की हत्या करने वाली निकली खाना बनाने वाली बाई

राजधानी भोपाल की पिपलानी पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया है। दरअसल पिपलानी इलाके में बिजली कंपनी के रिटायर्ड बाबू दिलीप कुमार रहते थे, जिनकी उम्र 65 साल थी। उनकी मंगलवार को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

घटना को इस तरह से अंजाम दिया गया, जैसे लूट के इरादे से वारदात की गई हो। लेकिन पुलिस ने 2 दिन बाद ही इस हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में 40 साल की महिला और उसकी 16 साल की बेटी को रायसेन से गिरफ्तार कर लिया है। आखिर घर का काम करने वाली “मां-बेटी” ने रिटायर्ड बाबू की क्यों की हत्या और और कैसे पुलिस ने किया खुलासा

पिपलानी पुलिस ने जानकारी देते बताया कि रिटायर्ड बाबू दिलीप मोहड़कर के घर खाना बनाने का काम करने वाली 40 साल की महिला आती थी। मंगलवार को ₹2 हजार के विवाद को लेकर दिलीप और उसमें झगड़ा हो गया। महिला और रुपए मांग रही थी जबकि मुहावरे कर टकरा रहे थे हत्या के बाद आरोपी मां और बेटी ने घर की अलमारी से बहू के 6 लाख कीमती के जेवर और 1.5 लाख रुपये से ज्यादा की रकम चुराकर घर में पूरा सामान भी कर दिया। इसके बाद मां बेटी सिलवानी जिला रायसेन भाग गई।

100 CCTV और 37 लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी का मिला सुराग

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि दिलीप मोहाडकर के घर पर महिलाओं का अधिक आना जाना लगा रहता था, इसलिए सीसीटीवी देखने के बाद एक CCTV में मृतक के घर के सामने 2 महिलाएं दिखी थी। उनके मुंह ढके थे। उन पर संदेह हुआ और उस फुटेज की मदद से आरोपित महिला तक पहुंचे। महिला भोपाल में अयोध्या नगर सेंट थॉमस स्कूल के पास रहने वाली 40 साल की महिला है, उसका पति ऑटो चलाता है और उसने अपनी 16 साल की बेटी के साथ मिलकर इस हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

बिना मांगे दे दिया करते थे पैसा, इसके बाद भी कर दिया मर्डर

आरोपी महिला का कहना है कि दिलीप अक्सर उनकी मदद करते थे वे उसे बिना मांगे रुपए दे दिया करते थे। वे 11 जनवरी को बेंगलुरु जा रहे थे। मैंने कहा और ज्यादा रुपए दे दो, लेकिन वो मना करने लगे। इसी को लेकर हमारे बीच झगड़ा शुरू हो गया। महिला शादी पार्टी में घरों में खाना बनाने का काम करती है। दिलीप मुहाडकर के बेटे की शादी में घर के लोगों के खाना बनाने के दौरान व उनके संपर्क में आई थी, तब से भी उसका पूरा ख्याल रख रहे थे।

लेनदेन का विवाद होने में की मारपीट, फिर की हत्या

पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी ने बताया कि विवाद के दौरान महिला ने दिलीप की आंखों में मिर्ची झोंक कर सिर पर कांच का गुलदस्ता दे मारा था। बाद में उसके पैर बनियान से बांधकर मां बेटी ने घर में रखी प्लासनुमा संडसी और बेलन से सिर में कई बार कर दिए। उससे पहले वे पहली मंजिल के अलमारी से सामान भी चुराने लगे थे। इसको लेकर दिलीप ने उनको रोका भी था।

Kanjhawala Case: ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कंझावला केस में 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड!