Revenge for Stopping in Love : पिता ने प्रेम प्रसंग से रोका तो गुस्से में झोपड़ी में आग लगाई, दो बच्चियों की मौत

बच्चियों की बुआ ने ही माँ-बाप को मारने के लिए लगाई, जुर्म स्वीकारा

626

Indore : एक दर्दनाक हादसे में दो मासूमों की मौत हो गई। दोनों मासूमों ने आग की चपेट में आने के बाद दम तोड़ दिया। ये बच्चियां जिस झोपड़ी में सो रही थी उसमें आग लग गई। शुरू में पुलिस ने आग को हादसा मानकर जांच शुरू की थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आग बच्चियों की बुआ ने लगाई थी।

राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात झोपड़ी में हुई आगजनी की घटना में चौंकाने वाला तथ्य निकलकर सामने आया। झोपड़ी में आग शार्ट सर्किट से लगी नहीं, बल्कि बच्चियों की बुआ ने लगाई थी। इस आग से झोपड़ी में सो रही दो मासूमों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बुआ को हिरासत में ले लिया है। बुआ ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

 कारण 6 साल की मुस्कान और 4 साल की नंदू उर्फ नंदिनी की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस, एसीपी और कमिश्नर मौके पर पहुंचे।

पुलिस जांच में सामने आया कि आग बरखा नाम की महिला ने लगाई है। बरखा बच्चियों की बुआ है उसने गुस्से में आकर झोपड़ी में आग लगा दी। उसके पिता ने उसे थप्पड़ मार दिया था। इस बात से वह तैश में थी। बरखा का पिता उसके प्रेम प्रसंगों के कारण नाराज था।

जानकारी के मुताबिक बरखा का विवाह कुछ साल पहले कमल से हुआ था, लेकिन दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं रहे, इस कारण दोनों अलग अलग हो गए। इसके बाद बरखा मंगल से प्रेम करने लगी।

प्रेम प्रसंग से हुआ विवाद
इसके साथ ही कुछ समय से बरखा ने विनय नामक एक युवक से भी बात करना शुरू कर दिया था। मंगल और विनय के बीच बनती नहीं थी। सोमवार को मंगल ने विनय और बरखा को बात करते देख लिया, इस बात पर शाम से ही दोनों के बीच विवाद हो रहा था।

बरखा और मंगल के बीच विवाद इतना बढ़ा कि उनके पिता को हस्तक्षेप करना पड़ा। पिता ने गुस्से में आकर बरखा को थप्पड़ मार दिया। इस पर बरखा ने वहां की झोपड़ी में आग लगा दी। इस झोपड़ी में बरखा के दो भतीजो के साथ साथ उसके माता-पिता भी सोए थे। आग की जानकारी मिलने के बाद सभी ने भागकर अपनी जान बचा ली, लेकिन पास की झोपड़ी में सो रही मुस्कान और नंदू आग की चपेट में आकर जिंदा जल गईं। पुलिस ने बरखा को गिरफ्तार कर लिया है।