Revenge of One Sided Love : एक तरफा मोहब्बत में प्रेमिका को संक्रमित खून का इंजेक्शन लगवाया!

802

Revenge of One Sided Love : एक तरफा मोहब्बत में प्रेमिका को संक्रमित खून का इंजेक्शन लगवाया!

साउथ की फिल्म देखकर आया आइडिया, सुपारी देकर वारदात करवाई!

Indore : जब युवती ने कथित गुंडे प्रेमी किशोर कोरी से मिलने और संबंध बनाने से इनकार किया तो प्रेमी ने उसे सबक सिखाने के लिए सुपारी देकर संक्रमित इंजेक्शन लगवा दिया। इसके लिए कथित प्रेमी ने दो बदमाशों को 5 हजार रुपए देकर तैयार किया था। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आए फुटेज के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो की तलाश जारी है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 4 अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक, मल्हारगंज थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि वह 12 मार्च को शाम 7 बजे बहन के साथ एक्टिवा से सराफा होते हुए घर जा रही थी। तभी रास्ते में एक युवक सड़क पर बिखरी शक्कर बीन रहा था। इस कारण मुझे गाड़ी रोकना पड़ी। तभी अचानक एक युवक ने पीछे से आकर कमर पर इंजेक्शन चुभाया। मैं चिल्लाई तो वह इंजेक्शन छोड़कर भाग निकला।

फरियादी युवती ने बताया कि इंदिरा नगर में रहने वाला युवक दिसम्बर 2023 से मुझे परेशान कर धमकी देता है कि मुझसे बात नहीं करोगी तो जान से खत्म कर दूंगा। मामले में पुलिस ने आरोपी पर धारा 354 (घ), 324, 506 में केस दर्ज कर लिया था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी किशोर पिता राजकुमार कोरी निवासी इंदिरा नगर को गिरफ्तार किया। युवती का कहना है कि आरोपी इससे पहले भी दो महिलाओं से उसके ऊपर हमला करवा चुका है।

उसने बताया कि कई बार फरियादी का पीछा करके संबंध बनाने का दबाव बनाया, लेकिन युवती ने मना कर दिया। इसलिए अपने साथी संजय वर्मा निवासी रानीपुरा के साथ मिलकर एक भिखारी के संक्रमित खून रक्त की व्यवस्था की और इंजेक्शन में भरकर फ्रिज में रख दिया। अन्य दो साथियों आकाश बौरासी और रोहन निवासी मालवा मिल को 5 हजार रुपए देकर युवती को वह संक्रमित खून का इंजेक्शन लगाने योजना बनाकर भेजा था। एक ने युवती को जानबूझकर शक्कर फैलाकर रोका और दूसरे दोस्त ने वारदात की।

साउथ की फिल्म देखकर आइडिया आया

किशोर कोरी ने बताया कि 4 महीने पहले साउथ की आई फिल्म देख यह आइडिया आया। जिसमें बदमाश हीरो को ऐसा संक्रमित इंजेक्शन लगाकर उसका पूरा शरीर खराब कर देते हैं। इसके बाद आरोपी ने दोस्त संजय को साथ लेकर इलाके के एक बीमार भिखारी का खून निकाला। उसे संजय के घर फ्रिज में रखवा दिया। फिर मालवा मिल के बदमाशों को 5 हजार रुपए सुपारी देकर इंजेक्शन लगाने के लिए तैयार किया।

ब्लेड से करवा चुका हमला

बदमाश ने यह भी कबूला कि उसने युवती पर पहले भी हमले का प्रयास करवाया। उसने दो महिलाओं को पैसे देकर युवती के चेहरे पर ब्लेड से हमला करवा दिया था। युवती ने इसकी शिकायत छत्रीपुरा थाने में दर्ज करवाई थी, लेकिन तब किशोर की भूमिका की जानकारी नहीं आई थी।