Revenue Case Pending : राजस्व प्रकरण लंबित होने पर 3 तहसीलदारों को नोटिस, 7 पटवारी निलंबित!

पटवारी प्रतिवेदन 10 दिनों से अधिक समय से लंबित मिले!

156

Revenue Case Pending : राजस्व प्रकरण लंबित होने पर 3 तहसीलदारों को नोटिस, 7 पटवारी निलंबित!

 

Jabalpur : जबलपुर जिले में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा के दौरान प्रदेश की प्रमुख सचिव ने तहसील गोरखपुर, तहसील जबलपुर और तहसील आधारताल में नामांतरण प्रकरणों के निराकरण पर असंतोष व्‍यक्‍त किया।

इसके बाद अपर कलेक्‍टर नाथूराम गौड ने राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार गोरखपुर भरत सोनी, तहसीलदार आधारताल दीपक पटेल और नायब तहसीलदार रत्‍नेश थोरे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिन में स्‍पष्‍टीकरण सहित उपस्थित होकर जवाब प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि समयावधि में नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

पटवारी प्रतिवेदन प्रस्‍तुत नहीं करने पर निलंबन

इसके अलावा सायबर तहसील के अंतर्गत नामांतरण के प्रकरणों में समय सीमा के भीतर पटवारी प्रतिवेदन प्रस्‍तुत नहीं करने पर 7 पटवारियों को कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया। निलंबित पटवारियों में कुंडम तहसील में पदस्‍थ पटवारी अमित पटेल एवं रोहित ठाकुर, शहपुरा तहसील में पदस्‍थ पटवारी जूड अनंत कुजूर एवं अनिल अठया, पाटन तहसील में पदस्‍थ पटवारी स्‍वाति पटेल, आधारताल तहसील में पदस्‍थ पटवारी मोतीलाल विश्‍वकर्मा एवं जबलपुर तहसील में पदस्‍थ पटवारी राजुल जैन शामिल है। इन पटवारियों के निलंबन आदेश अपर कलेक्‍टर नाथूराम गौड द्वारा जारी किए गए।

प्रकरण लंबित होने पर कार्यवाही

कलेक्‍टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा के अनुसार प्रमुख सचिव राजस्‍व द्वारा वीडियो कॉन्‍फेंसिंग के माध्‍यम से जिले में सायबर तहसील के कार्यों की गई समीक्षा में आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज नामांतरण के प्रकरणों में इन पटवारियों के पटवारी प्रतिवेदन दस दिनों से अधिक समय से लंबित पाये गये थे। निलंबित पटवारियों को निलंबन काल के दौरान संबंधित तहसील मुख्‍यालयों से संबद्ध किया गया है।