समीक्षा:एम एक्स प्लेटफार्म पर बेब सीरिज”मिशन इंदौर” रिलीज हुई, कवि ब्रजकिशोर ने सेकेंड लीड रोल में दिखाया अभिनय का जादू

975

*समीक्षा:एम एक्स प्लेटफार्म पर बेब सीरिज”मिशन इंदौर” रिलीज हुई, कवि ब्रजकिशोर ने सेकेंड लीड रोल में दिखाया अभिनय का जादू*

*वरिष्ठ पत्रकार व समीक्षक चंद्रकांत अग्रवाल की कलम से*

इटारसी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अंतर्गत गठित “इटारसी मंच” और कर्मवीर थियेटर के लिए इस दीपावली पर गौरव का क्षण उपलब्ध हुआ जब इटारसी के रंगमंच की गतिविधियों में ऊर्जा भरने वाले नर्मदांचल व इटारसी के 70 वर्षीय लोकप्रिय कवि ब्रजकिशोर पटेल के सेकेंड लीड रोल के साथ सशक्त अभिनय से सजी बेब सीरीज MX PLAYER जैसे OIT PLAT FORM पर लाँच हुई है। उल्लेखनीय है कि देश में, और खास तौर से मध्यप्रदेश में आतंकवाद पर कसी जा रही नकेल पर आधारित इस बेबसीरीज को प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में पसंद किया जा रहा है। “बड़ा एक्टर’ स्टुडियो द्वारा निर्मित और युवा अमन शर्मा द्वारा लिखित निर्देशित बेब सीरीज में भारत सरकार के खुफिया सूचना तंत्र और भारत की सुविख्यात मिसाईल ब्रम्हास्त्र को कहानी का मूल आधार बनाया गया है। RAW के अधीन गठित भारत सरकार द्वारा TRISHUL संगठन और उसको मिले Target Mission Indore के मिशन लीडर अभिमन्यु की मुख्य भूमिका में स्वयं अमन शर्मा है। DRDO के रिटायर्ड साइंटिस्ट, मगर लतियल शराबी की सेकंड लीड भूमिका में इटारसी के लोकप्रिय कवि 70 वर्षीय ब्रजकिशोर पटेल ने सशक्त अभिनय किया है। अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला नर्मदापुरम ने संस्कार मंडपम में आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस वार्ता में इटारसी के फिल्म कलाकार, कवि बी के पटेल, राजकुमार दुबे, राकेश अहिरवार, पंकज पटेल, शुभम पटेल, संदीप सोनकर, विनय चौरे उपस्थित थे। 24 अक्टूबर को अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज वेब सीरीज मिशन इंदौर में सहनायक की भूमिका का निर्वहन करने वाले रंगमंच कलाकार बी के पटेल ने सीरिज में निभाई अपनी डीआरडीओ के रिटायर्ड सांईटिस्ट की भूमिका की जानकारी देते हुए कहा कि सीरिज आतंकवाद पर प्रहार करती है एवं मध्य प्रदेश में आतंकवाद पर कसी जा रही नकेल की जानकारी देती है। वेब सीरीज तीन भाग में लांच की गई है । पहला कुरुक्षेत्र दूसरा चक्रव्यूह तीसरा ब्रह्मास्त्र तीनों भाग कुल 1 घंटे 10 मिनट के हैं । इस सीरीज को पूरे देश में पसंद किया जा रहा है। अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला नर्मदापुरम के अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने कहा कि परिषद के संभागीय अध्यक्ष बी के पटेल के सीरिज में दमदार अभिनय से परिषद के सदस्यों में हर्ष की लहर है। पटेल ने अपने अभिनय से शहर का नाम रोशन किया है। खैर यह तो हुई पत्रकार वार्ता की बात। अब फिल्म की बात करें तो इसका कथानक मध्यप्रदेश के इंदौर की पृष्ठ भूमि पर ही रचा गया है।

इंदौर के व्यस्ततम् चौराहे पर हुए ‘बम ब्लास्ट’ से यह उजागर हुआ कि आतंकवादी संगठन दहशत फैलाने के अपने मंसूबे में इसलिए कामयाब हो सका क्योंकि जिस वक्त यह हमला हुआ उक्त वक्त ब्रम्हास्त्र सुरक्षा प्रणाली को सपोर्ट करने वाली सूचना प्रणाली सक्रिय नहीं थी। इसे आतंकवादियों ने एक तकनीकी एक्सपर्ट द्वारा बाधित कर दिया था । भारत सरकार द्वारा RAW के अंतर्गत एक गुप्त संगठन TRISHUL (Terrorist- Research Intelegence and Surreilance Hull) का गठन किया गया, जिसे सिस्टम को फिर से Activat करने के साथ ही इंदौर सहित मध्यप्रदेश में गुप्त रूप से सक्रिय आतंकवादियों के चक्रव्यूह को तोड़ना था । बेबसीरीज तीन भागों में लाँच की गई है, 1. कुरूक्षेत्र, 2 चक्रव्यूह, 3 ब्रम्हास्त्र । पहले एपीसोड कुरुक्षेत्र Kurukshatra में आतंकवादियों द्वारा फैलाई जा रही दहशत, भारत सरकार की त्वरित सक्रियता और त्रिशूल संगठन के तकनीकी दक्ष युवा टीम द्वारा आतंकवादियों तक पहुँचने की कहानी है। दूसरे एपिसोड चक्रव्यूह Chakrvah मे Mission Indore के लीडर अभिमन्यु के नेतृत्व में Trishul संगठन द्वारा आतंकवादियों के चक्रव्यूह को तोड़ते-तोड़ते

अपने ही एक साथी गौरव (राहुल वर्मा) की गद्दारी के कारण खुद चक्रव्यूह में फंस जाने को रहस्य रोमांच के धागों में बुना गया है।

IMG 20221028 WA0059

ब्रम्हास्त्र (Bramhashtra) नामक तीसरे एपिसोड में लतियल शराबी विजयशंकर (ब्रजकिशोर पटेल) के ऐन मौके पर पहुँचने से न केवल आतंकवादियों का चक्रव्यूह टूटता है, अभिमन्यु ब्रम्हास्त्र सुरक्षा तंत्र को एक्टिवेट करने में कामयाब हो जाता है और इस तरह मिशन इंदौर कामयाब हो जाता है। अब बात करें बेब सीरिज में सेकेंड रोल निभाने वाले 70 साल के वरिष्ठ कवि ब्रज किशोर पटेल की तो वे इटारसी में लगभग विलीन हो चुके ग्राम सोनासांवरी में जन्मे इटारसी में महात्मा गाँधी स्मृति महाविद्यालय से स्नातकोत्तर तक शिक्षा ली। आरंभ में 1972 में 18 वर्ष शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के पद पर और 1991 से लगभग 18 वर्ष शिक्षा विभाग में सहायक संचालक द्वितीय श्रेणी, और जिला शिक्षा अधिकारी (प्रथम श्रेणी) पद पर सेवायें दी ।उनकी कविताऐं, कहानी, लेख, व्यंग्य लेखों का प्रकाशन/ आकाशवाणी, दूरदर्शन पर रचनाओं का प्रसारण, अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों का संयोजन, संचालन और कविता पाठ होता रहता है। स्कूल, कालेज में नाट्य मंचन से आरंभ अभिनय यात्रा का गाँव में गठित नाटक मंडली में अनेक नाटकों सहित रामलीला मंचन में भागीदारी, 1987 में बनी फीचर फिल्म ‘नागफनी’ में भोले-भाले दूध वाले गणेशी की भूमिका में सुधीर पाण्डेय, लीला मिश्रा, ललिता पवार ऋषिवंश, चारुशीला जैसे सुविख्यात कलाकारों के साथ अभिनय किया है।

IMG 20221028 WA0058 1

‘1999-2000’ में दूरदर्शन दिल्ली से प्रसारित शिक्षा पर आधारित सीरियल की कथा पटकथा, लेखन भी किया ।

विगत एक वर्ष से अधिक समय से वे ‘इटारसी मंच’ और कर्मवीर थियेटर के माध्यम से रंगमंच पर सक्रिय हुए व भये प्रकट कृपाला, रश्कि संपादक और समर गाथा चचित नाटक जिसमें मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित नाटक का इटासी, सिवनी मालवा, डोलरिया, भोपाल (दो बार) और वाराणासी में सफलता पूर्वक मंचन, समर यात्रा में गाँव के मुखिया की ओजस्वी भूमिका में अभिनय के लिए सर्वत्र प्रशंसा अर्जित की थी और अब बेब सीरिज ‘MISSION INDORE’ में Second Lead Character Roll के लिए प्रशंसा अर्जित कर रहे हैं।