

Review Petition on Problem of Dogs : कुत्तों की समस्या पर नगर निगम सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर रिव्यू पिटीशन दाखिल करेगा!
Indore : आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर नगर निगम अब सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल करने जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर कुत्तों की बढ़ती संख्या और डॉग बाइट की घटनाओं पर चिंता जताई। बैठक में निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
महापौर ने कुत्तों की नसबंदी अभियान की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को इस मुद्दे पर ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि यह समस्या केवल इंदौर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देशभर के कई शहरों की साझा चुनौती बन चुकी है। सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़े कई मामले लंबित हैं, ऐसे में इंदौर नगर निगम को तथ्यों और आंकड़ों के आधार पर पुनर्विचार याचिका दायर करनी चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि अब तक कई कुत्तों की नसबंदी हो चुकी है, लेकिन लगभग 30 हजार कुत्ते अभी बाकी हैं।
महापौर ने साथ ही जनजागरूकता अभियान चलाने और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंदौर की जनभागीदारी पूरे देश के लिए मिसाल है और यह पहल अन्य शहरों के लिए भी एक मॉडल के रूप में काम करेगी।
नए पिल्लों ने निगम के दावों की पोल खोली
नगर निगम भले ही कुत्तों की नसबंदी के दावे करे, पर अधिकांश कॉलोनी और मोहल्लों में कई जगह कुत्तों के पिल्ले जन्मे होने की जनाकारी मिली। इससे यह साबित होता है कि नगर निगम का नसबंदी अभियान पूरी तरह सफल नहीं रहा। इसका एक ही हल है कि कुत्तों को पकड़कर शहर से हटाया जाए। लेकिन, फिलहाल इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगी है। शहर में जिस तरह कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ रही है, कुत्तों के स्थाई हल की जरूरत महसूस की जा रही है।