
Revision of Porter Rates : रेलवे स्टेशन पर कुलियों की दरों में संशोधन किया गया
जानिए, अब यात्रियों को किस स्टेशन पर कुलियों को कितना भुगतान करना होगा!
Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर कुलियों की सुविधा उपलब्ध है। भारतीय रेलवे द्वारा वर्तमान कुली चार्जेज में तत्काल प्रभाव से संशोधन किया गया। यात्री सहायक (कुली) चार्जेज के संशोधित दर को तत्काल प्रभाव से रतलाम मंडल पर लागू किया जा रहा है। कुली चोर्जेज अर्थात पोर्टरेज चार्जेज स्टेशन की कैटेगरी के अनुसार निर्धारित की गई है।
एनएसजी (नॉन सबअर्बन ग्रुप)-1, एनएसजी -2, एनएसजी-3, एनएसजी-4, एसजी (सब अर्बन ग्रुप)-1, एसजी-2 एवं एसजी-3 स्टेशनों पर प्रति ट्रिप 100 रु तथा एनएसजी-5, एनएसजी-6, एच जी-1, एच.जी.(हॉल्ट ग्रुप)- 2 एवं एचजी-3 स्टेशनों के लिए प्रति ट्रिप रू 80 रु पोर्टरेज चोर्जेज निर्धारित किए गए हैं। यदि एक बैग पैकेट का वजन 20 किलोग्राम से अधिक तथा 40 किलोग्राम तक है, तो प्रति बैग या पैकेज 50 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
एनएसजी-1 से एनएसजी-4 तक तथा एसजी-1 से एसजी-3 तक कुली द्वारा सामान को ट्रेन पर चढ़ाने के लिए इंतजार करना हो, तो 30 मिनट तक उसका कोई चार्ज देय नहीं होगा। लेकिन, उसके बाद 30 मिनट या उसके किसी भाग के लिए 100 रुपए का भुगतान करना होगा। इसी प्रकार एनएसजी-5, एनएसजी-6, एचजी-1 से एचजी-3 तक के स्टेशनों पर इंतजार शुल्क के रूप में 80 रुपये का भुगतान करना होगा।
160 किलोग्राम तक के यात्रियों के सामान को टू/फोर व्हीलर हाथ गाड़ी के साथ ले जाने के लिए प्रति ट्रिप 150 रुपये चार्ज निर्धारित किया गया है। बीमार या डिसेबल्ड यात्रियों को व्हील चेयर या स्ट्रेचर (दो सहायकों के साथ) पर ले जाने के लिए 150 रुपए तथा स्ट्रेचर (चार सहायकों के साथ) के लिए 200 रुपए की दर से भुगतान करना होगा।





