Gaushala Revamped : संतश्री औमकारदासजी के सपने को पूरा कर रहें युवाजन, उजड़ी गोशाला का किया कायाकल्प!

221

Gaushala Revamped : संतश्री औमकारदासजी के सपने को पूरा कर रहें युवाजन, उजड़ी गोशाला का किया कायाकल्प!

रतलाम : शहर के जवाहर नगर स्थिति ओकारसिद्धधाम, श्री रामकृष्ण संकट मोचन हनुमान मंदिर में संत औमकारदासजी द्वारा स्थापित गौशाला में क्षेत्र के युवाओं तथा मातृशक्ति ने गौशाला की दुर्दशा को देखते हुए निर्णय लिया कि हम लोग वहां का कायाकल्प करेंगे और एक टीम का गठन करते हुए गौशाला की साफ-सफाई करते हुए, गौपूजन कर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते हुए गोशाला क्षेत्र का कायाकल्प कर दिया। संत औमकारदासजी गौमाता के परम भक्त थे उनका सपना था कि हिंदू समाज का प्रत्येक नागरिक गौसेवा में अग्रणी रहें।

IMG 20260107 WA0167

टीम के युवा अर्पित शर्मा ने बताया कि इसी उद्देश्य को लेकर गुरुदेव ने शहर के जवाहर नगर में गौशाला खोली थी और आज उनके सपने को हम पूरा कर रहें हैं। जिसमें शहर के 25 से अधिक युवाजन एवं बहनें भी सहयोग कर रही हैं, क्षेत्र के इन युवाओं ने गोशाला के उजड़े हालात को श्रमदान करते हुए कायाकल्प कर दिया है। जहां आज की युवा पीढ़ी में ऐसे भी युवा हैं जो गलत लोगों की संगत में पड़कर अपना भविष्य खराब कर रहें हैं वही इस क्षेत्र के युवाओं ने जवाहर नगर क्षेत्र के रहवासियों को अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर समाज को संदेश दिया। जवाहर नगर क्षेत्र के इन युवाओं ने नववर्ष पर पार्टी नहीं मनाते हुए गौसेवा और गौशाला के कायाकल्प का संकल्प लिया और सामूहिक रूप से श्रमदान करते हुए 5-6 दिनों में उजड़ी हुई गौशाला को संवार दिया। इनमें मुख्य रूप से नेहा बडगोत्या, ध्रीशा सुरोइवाल, शिवानी बडगोत्या, अर्पित शर्मा, सावन बडगोत्या, जतिन बडगोत्या, गौरव सुरोइवाल, यश गोयल, वेद गोयल, भानु चौहान, विकी पचलानीया, पीयूष कुनेहरा, सनी सिसोदिया, प्रभाकर बडगोत्या, केशव परमार, राजपाल सिसोदिया, आशीष प्रजापत, सुमीत शर्मा, जयनी काला, दीपक पांचाल, हर्षित कुनेहरा तथा मानस का सहयोग रहा!

IMG 20260107 WA0168