Rewa-Indore Special Train : रीवा-इंदौर के बीच 6 नवंबर को एक फेरा स्‍पेशल ट्रेन चलेगी!

दोनों तरफ से चलने की तारीख और स्टॉपेज तय!

160

Rewa-Indore Special Train : रीवा-इंदौर के बीच 6 नवंबर को एक फेरा स्‍पेशल ट्रेन चलेगी!

 

Indore : त्‍योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायाजित करने के लिए रीवा-इंदौर-रीवा के बीच दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्‍या 02186 रीवा-इंदौर स्‍पेशल 6 नवम्‍बर, 2024 बुधवार को रीवा से 20.45 बजे चलकर 11.10 बजे गुरूवार को इंदौर पहुँचेगी। यह ट्रेन गुरूवार को 9.00 बजे उज्‍जैन आएगी। वापसी में गाड़ी संख्‍या 02183 इंदौर रीवा स्‍पेशल 7 नवम्‍बर गुरूवार को इंदौर से 13.00 बजे चलकर शुक्रवार को 3.45 बजे रीवा पहुँचेगी। यह ट्रेन गुरूवार को 14.25 बजे उज्‍जैन पहुँचेगी।

दोनों दिशाओं में स्टॉपेज
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर एवं उज्‍जैन रेलवे स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
यह ट्रेन एक फर्स्‍ट एसी, एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, तेरह स्‍लीपर तीन सामान्‍य कोच एवं दो एसएलआर कोच के साथ चलेगी। गाड़ी संख्यार 02183 में टिकटों की बुकिंग 6 नवम्बर को 14.00 बजे से आरंभ होगी। ट्रेनों के ठहराव समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।