Rewa-Indore Vande Bharat will Not Run : रीवा-इंदौर वंदे भारत को अभी हरी झंडी नहीं!

24 अप्रैल को PM के हरी झंडी दिखाने की ख़बरों पर विराम लगा!

1256

Rewa-Indore Vande Bharat will Not Run : रीवा-इंदौर वंदे भारत को अभी हरी झंडी नहीं!

Rewa : विंध्य के लोगों को ये खबर मायूस कर सकती है कि जिस रीवा-इंदौर वंदे भारत ट्रेन चलने की संभावना जताई रही थी, वो अब नहीं चल रही। कहा जा रहा था कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, पर उससे पहले ही इस योजना को लाल झंडी दिखा दी गई।

पहले कहा जा रहा था कि वंदे भारत ट्रेन रीवा-भोपाल के बीच चलाई जाएगी, फिर इसे इंदौर तक बढ़ाने की बात कही गई। यहां तक कि इस ट्रेन की पहली यात्रा में रीवा से सतना तक जाने वाले बच्चों का भी चयन होना शुरू हो गया था, पर सारी योजनाएं धरी की धरी रह गई। क्योंकि, प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल के प्रस्तावित दौरे में वंदे भारत ट्रेन शुरू होने का कोई जिक्र नहीं है।

रीवा कलेक्टर ने भी स्पष्ट कर दिया कि वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाए जाने को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। बताया गया है कि कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई है कि रीवा से वंदे भारत एक्सप्रेस को इसलिए नहीं चलाया जा सकता, क्योंकि यहां इतनी संभावनाएं नहीं हैं.

हाल ही में पश्चिम मध्य रेलवे के चार अधिकारियों का दल रीवा भ्रमण पर था। इस दल ने रीवा स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन संचालन की संभावनाओं को टटोला। इसकी रिपोर्ट दल ने डीआरएम को दी, जो रेलवे बोर्ड तक पहुंच चुकी है। तेज गति से चलने वाली इस ट्रेन को जबलपुर से भोपाल और इंदौर के बीच चलाने की मांग भी उठाई जा रही है।

रीवा-इंदौर की कोई योजना नहीं

रेल मंत्रालय ने जो कार्यक्रम जारी किया है उसके मुताबिक अभी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के हाथों रीवा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की कोई योजना नहीं है। जानकारी के मुताबिक आगामी 24 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SAF Ground पहुंचेंगे, जहां से वे छिंदवाड़ा रेल मार्ग से गुजरने वाली नई रीवा- इतवारी ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा PM Modi मध्य प्रदेश की अन्य रेल परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। रेल मंत्रालय के कार्यक्रम जारी होने के बाद से विंध्य के लोगों के हाथ मायूसी लगी है।

रीवा स्टेशन का निरीक्षण

20 अप्रैल को भी पश्चिम मध्य रेलवे के GM सुधीर कुमार गुप्ता DRM विवेक शील ने रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का पूरा जायजा लिया। हालांकि WCR महाप्रबंधक तथा मंडल रेल प्रबंधक के आज के दौरे का एक बड़ा उद्देश्य रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल लाइन निर्माण का जायजा लेना था। इसके बावजूद रेल अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर रेलवे की तैयारियों का भी निरीक्षण किया।

मांग को अनसुना किया गया

वंदे भारत ट्रेन के संचालन के लिए स्थानीय रेल अधिकारियों को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है। रीवा से वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए रीवा सांसद जनार्दन मिश्र, BJP प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने भी रेल मंत्रालय से इस ट्रेन को चलाने के लिए पत्राचार किया। इसके बाद भी रेल मंत्रालय ने विंध्य की आवाज को अनसुना कर दिया।