भाजपा में जाने की अटकलों के बीच रीवा महापौर अजय मिश्रा की कमलनाथ से हुई मुलाकात

300

भाजपा में जाने की अटकलों के बीच रीवा महापौर अजय मिश्रा की कमलनाथ से हुई मुलाकात

 

भोपाल: रीवा महापौर अजय मिश्रा के भाजपा में शामिल होने की चल रही अटकलों के बीच उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। अजय मिश्रा कुछ दिन पहले प्रदेश भाजपा दफ्तर पहुंचे थे, तब से यह अटकलें चल रही थी कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को भोपाल पहुंचे। यहां पर उन्होंने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। इसी क्रम में उनसे अजय मिश्रा ने भी मुलाकात की।

बताया जाता है कि इस मुलाकात के बाद फिलहाल उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलों को विराम लग सकता है। गौरतलब है कि भोपाल में प्रदेश भर के महापौर की बैठक के बाद अजय मिश्रा प्रदेश भाजपा दफ्तर पहुंचे थे। वहीं कमलनाथ से ग्वालियर के विधायक सतीश सिकरवार ने भी मुलाकात की। उनकी पत्नी ग्वालियर की महापौर हैं।