Rewa MP: 9 दिन में टाइमर बम की 4 अफवाह, नेशनल हाइवे पर ठिकाना, सूचना देने पर 10 हजार इनाम घोषित

936

भोपाल। एमपी के रीवा में शनिवार को सुबह मऊगंज के पटेहरी ओवरब्रिज के नीचे बनारस नेशनल हाइवे पर बाक्सनुमा चीज रखकर पुलिस को बम होने की सूचना दी गई। इसके पहले गणतंत्र दिवस पर भी इसी तरह एक पत्र को एक पुल की दीवार पर चस्पा करके बाक्स जैसी चीज रखकर बम की सूचना दी गई थी।

पत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिखकर सूचना को गंभीर रूप दिया गया था। इसी तरह दो बार और बम की सूचना देकर लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास किया जा चुका है। अब तक 9 दिन में 4 ऐसे केस सामने आए हैं, हालांकि सभी सूचनाएं गलत साबित हुईं क्योंकि बाक्स जैसी चीज में कोई विस्फोटक नहीं मिला।

*शरारती तत्वों पर पुलिस की नजर*

एसपी नवनीत भसीन ने बम के नाम पर लोगों में दहशत फैलाने वाले शरारती तत्वों को पकड़ने के लिए अब दस हजार का इनाम घोषित किया है। एसपी ने इसके लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं। ऐसे तत्वों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करने वाले को यह इनाम देने का एसपी ने आदेश जारी किया है।