Rewa Municipal Corporation becomes an Arena!भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों के बीच जमकर हुई हाथापाई!

205

Rewa Municipal Corporation becomes an Arena!भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों के बीच जमकर हुई हाथापाई!

रीवा: रीवा नगर निगम में कल भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई हुई और एक तरह से नगर निगम के सभा कक्ष ने अखाड़े का रूप ले लिया था। इस दौरान रीवा महापौर तथा निगम अध्यक्ष बीच बचाव करते रहे।

दरअसल नगर निगम में कांग्रेस का महापौर है तथा प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसलिए हमेशा निगम की बैठकों में तकरार बनी ही रहती है।
ऐसे ही एक मामले को लेकर कल तनाव की स्थिति बन गई थी और दोनों पक्षों के बीच में काफी हुड़दंग होती रही।

दरअसल रीवा नगर निगम के बजट से संबंधित बैठक में बुधवार को महापुरुषों के नामों से सम्मानसूचक उपाधियाँ गायब होने पर नाटकीय मोड़ आ गया।

बजट चर्चा को लेकर बैठक के दौरान भाजपा और कांग्रेस के पार्षद एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करते देखे गए।
रीवा नगर निगम में महापौर अजय मिश्रा कांग्रेस से हैं, जबकि नगर परिषद के अध्यक्ष व्यंकटेश पांडे भाजपा से हैं।
पांडे ने संवाददाताओं से कहा कि बजट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सहित प्रमुख हस्तियों की प्रतिमाएँ लगाने का प्रस्ताव है।
हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रस्ताव में इन महापुरुषों के नाम “अपमानजनक” तरीके से लिखे गए हैं, बिना “श्री” शीर्षक के।
पांडे ने कहा कि महापौर ने इसे लिपिकीय गलती बताया, लेकिन पार्षदों ने उनसे माफ़ी की मांग की, जिससे हंगामा हुआ।

महापौर मिश्रा ने कहा कि बजट में जनकल्याण से संबंधित विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तावित किए गए हैं, लेकिन विपक्षी भाजपा सदस्य ऐसे मुद्दों पर चर्चा करने में “अक्षम” हैं।
हंगामे के बीच अध्यक्ष ने बैठक गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी।